देश मध्‍यप्रदेश

मप्रः दीपों से जगमगाई मां पीताम्बरा की नगरी, आज नगर भ्रमण करेगी रथयात्रा

– गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने पीतांबरा पीठ के प्रांगण में स्थित सरोवर में प्रज्ज्वलित किये दीप

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया जिले (Datia district) के मुख्यालय पर मां पीताम्बरा प्राकट्य उत्सव (Maa Pitambara Prakatya Utsav) बुधवार 4 मई को धूमधाम से मनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्राकट्य उत्सव की पूर्व संध्या मंगलवार को माई की नगरी दतिया (Mai ki city Datia) दीपों से जगमगा उठी (lit up with lamps) है। माई के भक्तों ने और स्वामीजी के शिष्यों ने एक लाख से अधिक दीप प्रज्ज्वलित किये हैं।


प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी मंगलवार शाम को मंदिर परिसर स्थित सरोवर में दीप प्रज्ज्वलित किये। प्राकट्य उत्सव के एक दिन पूर्व दतिया नगरी दीपोत्सव की रोशनी में जगमग नजर आ रही है। दीपोत्सव की छटा आकर्षक एवं मन को मोहक है।

मां पीताम्बरा का सब पर बना रहेगा आशीर्वाद: डॉ. मिश्रा
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के गौरव दिवस की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बुधवार, 4 मई को मां पीताम्बरा प्राकट्य उत्सव के पावन पर्व पर दतिया में एक नया अध्याय आरंभ होने जा रहा है। इस दिन मां पीताम्बरा की भव्य रथयात्रा नगर का भ्रमण करेगी। साथ ही दतिया का गौरव दिवस भी मनाया जायेगा। मां पीताम्बर का सब पर आशीर्वाद बना रहे। हम सब मिलकर दतिया को आदर्श नगर बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप दतिया गौरव दिवस का भी आयोजन किया जा रहा है। इसमें माई के भक्तों ने एक अनूठी परम्परा शुरू की है। मां पीताम्बरा की रथयात्रा में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिये नागरिकों के सहयोग से होटल में रुकने और भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। साथ ही भण्डारों का आयोजन भी किया जायेगा। माई की रथ-यात्रा में नगरवासी पूर्ण उत्साह के साथ शामिल होंगे और माता रानी का रथ खींचेंगे। रथयात्रा में एक लाख से अधिक लोग मां के दर्शन करेंगे। इसी दिन शाम को लखबीर सिंह लक्खा की भजन संध्या का आयोजन भी किया जायेगा।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि दतिया में शुरू हो रही इस नई परम्परा को आगे भी माई के भक्तों और स्वामीजी के शिष्यों द्वारा निरंतर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि दतिया गौरव दिवस पर सभी वर्गों को आमंत्रित किया गया है, जिससे सभी के सुझावों के साथ दतिया के विकास की नई गाथा लिखी जा सके। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

धार्मिक उन्माद और झगड़ों के बीच पहले अपने को जानने का समय

Wed May 4 , 2022
– डॉ. नितिन सहारिया प्राचीन वैदिक सनातन हिंदू धर्म के मतानुसार हम सभी पृथ्वी वासी/ मानव उस आदिपुरुष/ प्रथमपुरुष मनु -शतरूपा के ही वंशज/ संतान हैं। पृथ्वी पर आदिपुरुष का जन्म भारतवर्ष के हिमालय पर्वत- मानसरोवर क्षेत्र में हुआ। उन्हीं के वंशज सप्तऋषि हैं। कालांतर में चंद्रवंश-सूर्यवंश यानी ऋण व धनात्मक कुल परंपरा चली। पुरातात्विक […]