देश मध्‍यप्रदेश

MP: हनीमून के लिए जा रहा था शख्स, एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान बैग से निकला कारतूस

ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) के राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट (Rajmata Vijaya Raje Scindia Airport) पर चेकिंग (Checking) के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक यात्री के बैग (Bag) की चेकिंग हुई। यात्री के बैग से चेकिंग मशीन ने कारतूस (Cartridge) पकड़ लिया। कारतूस मिलने के बाद संबंधित व्यक्ति (Person) से पूछताछ की गई और एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से उसे महाराजपुरा थाना पुलिस (Maharajpura police station) के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।


दरअसल, ग्वालियर के रामदयाल नगर महाराजपूरा निवासी अभय सिंह की शादी हाल ही में हुई है। शादी के बाद वो अपनी पत्नी के साथ हनीमून के लिए जा रहे थे। जब वह एयरपोर्ट पहुंचे तो सामान की चेकिंग के दौरान उनके बैग में कारतूस मिला। इस बारे में जब उनसे पूछताछ की गई, तो पहले तो वे घबरा गए। फिर खुद को संभालते हुए उन्होंने बताया कि उनके पिता के पास भी 315 राइफल है।

शख्स ने कहा, शायद जल्दबाजी में ये कारतूस बैग में आ गया होगा, क्योंकि शादी के दौरान भी शायद बंदूक के कारतूस इसी बैग में रखे गए थे। वहीं, इस पूरे मामले को लेकर सीएसपी नागेंद्र सिकरवार ने बताया कि सिविल एयरपोर्ट पर एक परिवार के बैग से कारतूस मिला था, जिस पर पहली नजर में सामने आया है कि कारतूस उनके परिवार की बंदूक का है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Share:

Next Post

एक देश एक चुनाव पर कोविंद कमेटी की रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपी

Thu Mar 14 , 2024
नई दिल्ली । एक देश एक चुनाव पर (On One Country One Election) कोविंद कमेटी की रिपोर्ट (Kovind Committee Report) राष्ट्रपति को सौंपी (Submitted to the President) । पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली हाई पावर्ड कमेटी ने गुरुवार को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दी । […]