ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में बने 90 डिग्री मोड़ वाले ब्रिज की चर्चाएं खत्म नहीं हुई थी कि एमपी से एक और खबर सामने आ गई। इस बार मामला ग्वालियर (Gwalior) से आया है। यहां सिंधिया महल (Scindia Mahal) के पास बनी एक सड़क 15 दिन के भीतर ही उखड़ गई। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्डों के चलते सड़क सुरंग जैसी हो गई। मामले ने तूल पकड़ा तो कलेक्टर की तरफ से जांच के आदेश दिए गए हैं।
15 दिन में धस गई 18 करोड़ में बनी सड़क
गहरे गड्डों वाली सुरंग नुमा सड़क की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक ग्वालियर में सिंधिया महल के पास का मुख्य मार्ग सातवीं बार धस गया। बताया गया कि इसे 15 दिन पहले ही तैयार किया गया था। इसके निर्माण में करीब 18 करोड़ रुपये की लागत आई थी।
कलेक्टर ने दिए आदेश, 5 दिन में पेश हो रिपोर्ट
सड़क की खस्ता हालत की चर्चाओं ने जोर पकड़ा तो आला अधिकारी सचेत हुए। फिलहाल कलेक्टर रूचिका चौहान ने जांच के आदेश दे दिए हैं। जानकारी के मुताबिक कलेक्टर की तरफ से दो सदस्यीय दल का गठन किया गया है। इसे पांच दिन के अंदर सड़क की स्थिति पर रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।
सड़क की चर्चाएं तेज हुईं तो क्या बोली जनता
डॉ शीतल यादव नामक यूजर ने एक्स पर धसी हुई सड़क की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ये रोड MP के ग्वालियर की है जहां बस कुछ ही घंटों की बारिश में रोड बह गई। मध्यप्रदेश के बीजेपी सरकार को इन फ्रॉड कांट्रेक्टर और ठेकेदारों पर कार्रवाई करने से क्या रोक रहा है? कविश अजीज नामक यूजर ने लिखा- इतनी शानदार सड़क भाजपा शासित राज्य की है इसलिए कोई कुछ नहीं बोलेगा। सुना है ग्वालियर की ये सड़क महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल तक जाती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved