देश मध्‍यप्रदेश

MP: बेमौसम बरसात से हजारों टन गेहूं भीगा, प्रशासन ने बचाव के नहीं किए थे इंतजाम

पन्ना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी किसानों की फसल (Farmers’ Crop) इन दिनों खुले आसमान के नीचे वेयरहाउसों (Warehouses) में रखी हुई हैं। प्रशासन (Administration) ने निर्देश दिए थे कि गेहूं खरीदी के बाद इन फसलों को सीधे गोदाम में पहुंचाकर सुरक्षित रखा जाए। लेकिन, पन्ना जिले (Panna District) में प्रशासन के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं। जिसका खामियाजा भी उठाना पड़ रहा है।


शुक्रवार को पन्ना जिले के सिमरिया क्षेत्र में ओलाबारी और पानी के साथ तेज हवा चली। जिससे गोदाम के बाहर रखा हजारों क्विंटल गेहूं भीग कर बर्बाद हो गया। प्रशासन ने आदेश दिए थे कि गेहूं तुलाई के बाद सीधे गोदाम में रखा जाए, लेकिन इसे गोदाम में नहीं रखा गया। जिससे बेमौसम बरसात से पूरा गेहूं खराब होने की कगार पर है। कहीं न कहीं नागरिक आपूर्ति विभाग की लचर कार्य प्रणाली का खामियाजा प्रशासन या फिर किसानों को भुगतना पड़ रहा है।

Share:

Next Post

TMC ने संदेशखाली मुद्दे पर भाजपा से की माफी की मांग, कहा- सामाजिक मुद्दे को…

Fri May 10 , 2024
कोलकाता। संदेशखाली को लेकर हुए स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो सामने आने के बाद से ही टीएमसी, भाजपा पर हमलावर है। दरअसल स्टिंग वीडियो में एक कथित भाजपा नेता ने दावा किया कि संदेशखाली के पीछे भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी हैं। हालांकि भाजपा ने इस वीडियो को फर्जी बताकर खारिज कर दिया और आरोप लगाया कि […]