क्राइम देश मध्‍यप्रदेश

MP : रतलाम के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन लोगों की मौत

रतलाम। रतलाम जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिला मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर महू- नीमच हाईवे (नयागांव -लेबड़ फोरलेन) पर पंचेड़ फंटे पर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इससे कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय संग्राम सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी संचार नगर इंदौर, 24 वर्षीय अभिराज सिंह पुत्र लोकेंद्र सिंह निवासी इंद्रलोक नगर रतलाम, 30 वर्षीय हर्षवर्धन सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी अलकापुरी रतलाम और 28 वर्षीय पृथ्वी पाल सिंह पुत्र दीपेंद्र सिंह निवासी ग्राम अमलेटा (रतलाम) नामली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचेड़ में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रविवार- सोमवार की दरमियानी रात करीब एक बजे चारो कार (एमपी- 09 /सी यू -3481) में सवार होकर पंचेड़ से रतलाम लौट रहे थे।


तभी नामली थाना क्षेत्र के पंचेड़ फंटा पहुंचकर सड़क क्रॉस कर रहे थे। तभी रतलाम की तरफ से तेज गति से जा रहे ट्रक (आरजे -27 / जी डी- 2021) ने कर को जोरदार टक्कर मार दी। इससे कार में सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां संग्राम सिंह, अभिराज सिंह और हर्षवर्धन को मृत घोषित किया गया। पृथ्वीपाल सिंह को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं ट्रक कुछ दूर आगे जाकर पलट गया औऱ ट्रक चालक और क्लीनर ट्रक छोड़कर भाग गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Share:

Next Post

Corona: गृह मंत्रालय ने की नई SOP जारी, यह है दफ्तरों के लिए Guideline

Mon Feb 15 , 2021
नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने कार्यालयों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर नई गाइडलाइन (Guidelines) जारी की है. इसके मुताबिक, अगर संक्रमण के एक या दो मामले सामने आते हैं तो केवल उतने ही भाग को सैनिटाइज (Sanitizer) करने की आवश्यकता पड़ेगी, जहां पिछले 48 घंटे […]