देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः कोरोना संक्रमण नियंत्रित होते ही फिर से शुरू होगी तीर्थ-दर्शन योजना : शिवराज

-मुख्यमंत्री ने की आध्यात्म विभाग की समीक्षा, कहा- नर्मदा जयंती को जन-उत्सव के रूप में मनाया जाए

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि नर्मदा जयंती को जन-उत्सव के रूप में मनाया जाए। स्थानीय निकाय और जन-सहयोग से विभिन्न उत्सवों को मनाने की व्यवस्था की जाए। महाशिवरात्रि सहित अन्य मेलों को प्रासंगिक बनाने की कार्य-योजना बना ली जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना (Chief Minister Tirth-Darshan Yojana) कोरोना की तीसरी लहर के बाद (After the third wave of Corona) पुन: प्रारंभ करना है। कोविड संक्रमण नियंत्रित होते ही इसे प्रारंभ करें। रेलवे के अधिकारियों के साथ अभी से बात कर लें।

मुख्यमंत्री चौहान सोमवार को मंत्रालय में आध्यात्म विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

मंदिरों का हो जीर्णोद्धार


मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों के अमले, जनअभियान परिषद, संत-महात्माओं आदि का सहयोग लेकर आध्यात्म से संबंधित कार्यों को पूरा करें। उन्होंने कहा कि मंदिरों का जीर्णोद्धार कराएं। ऐसे देव स्थान जो शासन द्वारा संचालित नहीं हैं, उनके जीर्णोद्धार के प्रयास भी किये जाएं। धर्मशालाओं, यात्री सेवा सदन का निर्माण जन-सहयोग से करें। उन्होंने कहा कि वैदिक जीवन पद्धति के मॉडल के लिए विशेषज्ञों की राय ली जाये। मंदिर की जमीनों पर कब्जा करने वालों पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। मंदिर की देखरेख के लिए समिति रहे, जिसमें एक शासकीय व्यक्ति भी शामिल हो।

देश में आनंदम विभाग से प्रदेश की पहचान बनी
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में आनंदम केंद्रों को और उपयोगी बनाने के लिए रणनीति बनायें। प्रदेश में 172 आनंदम केन्द्रों का संचालन हो रहा है। लोगों को आनंद प्रदान करना एक अद्भुत कार्य है। इसके लिए विशेष प्रयास करें। आनंदम विभाग से देश में प्रदेश की अलग पहचान बनी है। आनंद का वातावरण लोगों को कुंठा से बाहर निकालता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेल दृष्टि

Tue Jan 4 , 2022
– सियाराम पांडेय ‘शांत’ नववर्ष के दूसरे दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया। खिलाड़ियों के लिए नए साल का इससे बेहतरीन और नायाब तोहफा भला और क्या हो सकता है? 91 एकड़ भूमि में 700 करोड़ की लागत से बनने वाले इस विश्वविद्यालय से न केवल […]