सिवनी । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Seoni) में शिकार का पीछा करते हुए एक बाघ (Tiger) कुएं (Wells) में गिर गया. सुबह गांव के लोगों ने खेत में बने कुएं में जंगली जानवरों को तैरते देखा तो वन विभाग (Forest Department) को सूचना दी गई. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. पानी में गिरे बाघ और जंगली सूअर (Wild boar) को क्रेन और खाट की मदद से रेस्क्यू कर लिया गया.
घटना कुरई ब्लॉक के पिपरिया हरदुली गांव की है. ये पूरा इलाक़ा पेंच टाइगर रिज़र्व के बफ़र जोन में आता है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू के लिए गांव में इस्तेमाल होने वाली खटिया कुएं में क्रेन की मदद से डाली और बारी बारी से बाघ व सूअर को बाहर निकाला. फिलहाल बाघ और जंगली सूअर दोनों जीवित हैं.
पेंच टाइगर रिज़र्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया, शिकार करते हुए बाघ कुएं में गिर गया, जब खेत के मालिक ने बाघ और सूअर को देखा तो हमें सूचना दी.
वन अधिकारी ने बताया, रेस्क्यू के दौरान पहले एक खटिया कुएं में डाली गई, जब बाघ और सूअर दोनों खटिया पर आकर बैठ गए तो एक पिंजरा डालकर बाघ का रेस्क्यू किया गया और फिर छोटा पिंजरा डालकर सूअर का रेस्क्यू किया गया. बाघ को रानी दुर्गावती टाइगर रिज़र्व में कॉलर लगाकर छोड़ा जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved