देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र: महंगाई के खिलाफ आज प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी Women Congress

भोपाल। रसोई गैस सिलेण्डरों, पेट्रोल-डीजल, खाने के तेल व अन्य खाद्य पदार्थों (gas cylinders, petrol-diesel, edible oil and other food items) की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि एवं महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ महिला कांग्रेस (Women Congress) आज गुरुवार को दोपहर 12 बजे प्रदेश के सभी जिलों एवं ब्लाक मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन (Demonstration at District and Block Headquarters) करेगी। महिला कांग्रेस का यह प्रदर्शन अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुष्मिता देव के निर्देश पर एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर सभी जिला एवं ब्लाक मुख्यालयों पर किया जाएगा।


प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने सभी जिला महिला कांग्रेस इकाइयों को उक्त संबंध में पत्र लिखकर कहा है कि लगातार बढ़ती महंगाई से गृहणियों को अपना घर चलना मुश्किल हो गया है। भाजपा सरकार में आये दिन पेट्रोल-डीजल, घरेलू गैस वं अन्य वस्तु के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे महगांई आसमान छू रही है। लगातार बढ़ती महंगाई से महिलाएं, खासकर गृहणियां, जिन पर रसोई की जिम्मेदारी होती है, में भारी निराशा और आक्रोश व्याप्त है। केंद्र एवं राज्य सरकार के तानाशाही रवैये के चलते बढ़ रही महंगाई को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ महिला कांग्रेस 15 जुलाई को प्रदेश भर में जिला एवं ब्लाक मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर एवं एसडीएम को ज्ञापन सौंपेगी और महंगाई कम करने की मांग करेगी।

राजधानी भोपाल में महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष संतोष कंसाना के नेतृत्व में रोशनपुरा चौराहे पर महंगाई के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

private schools के शुल्क मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई आज

Thu Jul 15 , 2021
नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच (Division Bench of Delhi High Court) ने कोरोना के दौरान छात्रों से वार्षिक और विकास शुल्क (Annual and development fee from students) नहीं लेने के दिल्ली सरकार के आदेश को निरस्त करने वाली सिंगल बेंच के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर आज गुरुवार को भी सुनवाई […]