बड़ी खबर व्‍यापार

मुकेश अंबानी ने उत्तराधिकार योजना का रास्ता साफ किया, ईशा, आकाश और अनंत को मिली ये ​जिम्मेदारी

नई दिल्ली। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने सोमवार को अपनी उत्तराधिकार (succession) योजना का रास्ता साफ कर दिया। उद्योगपति मुकेश अंबानी (mukesh ambani) की पुत्री ईशा और पुत्र आकाश तथा अनंत को रिलायंस इंडस्ट्रीज लि.के निदेशक मंडल में नियुक्त किया गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार (Share Market) को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल (Board of directors) की बैठक सालाना आमसभा (annual general meeting) से पहले हुई। इसमें ईशा, आकाश और अनंत (Isha, Akash and Anant) को गैर-कार्यकरी निदेशक नियुक्त (Appointed Non-Executive Director) करने की मंजूरी दी गयी।


पिछले साल दिग्गज उद्योगपति 66 वर्षीय मुकेश अंबानी ने अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी को देश की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम लि.का चेयरमैन बनाने का रास्ता साफ कर दिया था। हालांकि, अंबानी जियो प्लेटफार्म्स के चेयरमैन बने रहे। इसी के अंतर्गत रिलायंस जियो इन्फोकॉम आती है। आकाश की जुड़वां बहन 31 वर्षीय ईशा को रिलायंस की खुदरा इकाई और छोटे पुत्र अनंत को नये ऊर्जा कारोबार के लिये चुना गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लि.के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने सोमवार को कहा कि कंपनी ने पिछले 10 साल में कुल मिलाकर 150 अरब डॉलर का निवेश किया है। यह किसी कंपनी का इस अवधि में अबतक का सर्वाधिक निवेश है। कंपनी की सालाना आम बैठक में अंबानी ने कहा कि रिलायंस उभरते नये भारत में अगुवा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने असंभव लगने वाले लक्ष्य तय किये और उन्हें हासिल किया।’’

Share:

Next Post

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी अमित शाह ने

Mon Aug 28 , 2023
नई दिल्ली । गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने सोमवार को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में (In World Athletics Championships) भारत के लिए (For India) पहला स्वर्ण पदक (First Gold Medal) जीतने पर (On Winning) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopda) को बधाई दी (Congratulated) । अमित शाह ने एक्स, पूर्व ट्विटर पर कहा, “प्रसिद्ध […]