मनोरंजन

नसीरुद्दीन शाह के इस बयान पर भड़के मुकेश खन्ना, कहा- ‘ऐसा है तो लव जिहाद की टीम में हो जाइए शामिल’

मुंबई (Mumbai) । नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) पिछले कुछ दिनों से अपनी बेबाक बयानी से सुर्खियों में हैं। उन्होंने कुछ समय पहले देश में मुस्लिमों की स्थिति पर अपनी राय रखी थी। उनका कहना था कि मुस्लिमों को निशाना बनाना आजकल का फैशल हो गया है। अब उनके इस बयान पर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने भड़ास निकाली है। मुकेश खन्ना कहते हैं वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं लेकिन बेहद कट्टर हो गए हैं। उन्हें नहीं पता कि नसीरुद्दीन को क्या हो गया है। मुकेश खन्ना ने साक्षी हत्याकांड (Sakshi murder case) का जिक्र किया जहां उसकी हत्या कर दी गई। साथ ही उन्होंने ‘लव जिहाद’ (‘love jihad’) का जिक्र किया।


नसीरुद्दीन शाह पर भड़के
मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पेज (instagram page) पर लिखा, ‘एक बेहतरीन एक्टर इतनी घटिया और बचकानी बात कह सकता है? ये मुझे नसीरुद्दीन शाह को देख कर पता चला। कहते हैं हिंदुस्तान में मुसलिम सुरक्षित नहीं? साक्षी, श्रद्धा, अंकिता कांड, कानपुर हनुमान मंदिर में तोड़-फोड़ के अलावा दिन दहाड़े एक दर्जी की गर्दन काटने की वीभत्स घटना के बाद भी आप कहने का दुस्साहस रखते हैं कि हमारे देश में मुस्लिम सुरक्षित नहीं हैं। अरे कोई सुरक्षित नहीं हैं तो वो 100 करोड़ हिन्दू ही हैं। आप कट्टर बन चुके हैं जो एक एक्टर (actor) को शोभा नहीं देता। ऐसा है तो शामिल हो जाइए लव जिहाद की टीम को प्रमोट करने वाली गैंग में। विचार आपने करना हैं वरना लोगों ने आपकी फिल्में देखना बंद कर देना है। भगवान आपको सद्बुद्धि दें।’

नसीरुद्दीन शाह को दी सलाह
2018 में नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि उन्हें डर लगता है जब उनके बच्चे सड़क पर चलते हैं और धर्म के बारे में पूछा जाता है। मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब वीडियो पर कहते हैं, ‘इस देश में सुरक्षित कौन नहीं है इसे लेकर खुले दिमाग से सोचने की जरूरत है। दुनियाभर में यहां मुस्लिम (Muslim) सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं। अगर उन्हें डर है तो बाहर के मुल्क से। अंदर रहकर डर पैदा किया, लव जिहाद के नाम पर। एक दो नहीं 10 केस हो गए। ईमानदारी से देखेंगे तो आपको पता चलेगा। पिछली पार्टियों ने इस देश में मुस्लिमों को जिस तरह से सुरक्षा दी, भले ही वह वोट के नाम पर हो, वह अवरणीय है। यह मत कहिए कि आप एक ऐसे देश में जहां आप सुरक्षित नहीं है। अपने बयान को दुरुस्त करिए’

Share:

Next Post

शूटर विजय ने पूछताछ में किया खुलासा, कहा- अशरफ ने जीवा की हत्या के लिए दी थी 20 लाख की सुपारी

Fri Jun 9 , 2023
लखनऊ (Lucknow) । पुराने हाईकोर्ट (High Court) परिसर में पेशी पर आए कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी (Sanjeev Maheshwari) उर्फ जीवा (jeeva) को फिल्मी अंदाज में गोलियों से छलनी करने वाले शूटर विजय यादव (shooter vijay yadav) उर्फ आनन्द यादव ने बयान भी फिल्मी कहानी की तरह दिया। गुरुवार सुबह अस्पताल में पूछताछ की गई तो […]