देश मनोरंजन

जीनत अमान के लिव-इन वाले बयान पर मुकेश खन्ना का पलटवार, बोले- ये हमारी संस्कृति नहीं

नई दिल्ली (New Delhi)। 70 के दशक की फेमस अदाकारा (Famous actress of 70’s) जीनत अमान (Zeenat Aman) की लिव-इन रिलेशनशिप (live-in relationship) पर कही बात अभी तक चर्चा में बनी हुई है. सोशल मीडिया पर एक्टिव जीनत अमान (Zeenat Aman) अक्सर अपने फैंस से खुलकर बात करती हैं. अपने पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस पुराने दिनों के किस्से शेयर करती हैं. साथ ही रिश्तों को लेकर यंग जनरेशन को सलाह भी देती हैं. बीते दिनों जीनत ने एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि किसी भी कपल को शादी जैसा फैसला लेने से पहले लिव-इन रिलेशनशिप (live-in relationship) में रहना चाहिए. इससे आपको दूसरे शख्स को जानने और समझने का मौका मिलता है।


जीनत अमान (Zeenat Aman) का ये पोस्ट वायरल हुआ और इसपर सितारों ने टिप्पणी करना शुरू कर दिया. एक्ट्रेस मुमताज (Actresses Mumtaz) और सायरा बानो (Saira Banu) ने जीनत अमान की इस सलाह का विरोध किया था. अब ‘महाभारत’ और ‘शक्तिमान’ जैसे हिट शोज में नजर आए एक्टर मुकेश खन्ना (Actor Mukesh Khanna) ने भी अपना रिएक्शन इसपर दे दिया है. मुकेश ने जीनत की सलाह पर आपत्ति जताई है।

मुकेश खन्ना ने कहा, ‘हमारी संस्कृति और इतिहास में लिव-इन रिलेशनशिप जैसी बात को कभी मान्यता नहीं दी गई है. यह तो पश्चिमी सभ्यता से आया है. इस बारे में जीनत अमान जो बातें कर रही हैं, उन्होंने तो पहले दिन से पश्चिमी सभ्यता के अनुसार ही जिंदगी जी है।

उन्होंने आगे कहा, ‘लिव-इन रिलेशन पर जीनत जो कह रही है कि इससे लड़का-लड़की एक दूसरे को पहचानेंगे. अरे साहब, यह एक दूसरे को पहचानने की बात नहीं है. भारतीय संस्कृति में यह स्वीकार्य नहीं है. आप जरा सोचिए अगर लड़का-लड़की शादी से पहले एक दूसरे के साथ पति-पत्नी की तरह लिव इन में रहते हैं और उनकी बात नहीं बनती, तो सोचिए दोनों पर क्या गुजरेगी. जो लोग ऐसी बातें बोल रहे हैं, उन्हें सोच समझकर बोलना चाहिए।

मुमताज और सायरा ने भी किया विरोध
मुकेश खन्ना से पहले एक्ट्रेस मुमताज ने जीनत अमान ने लिव-इन रिलेशनशिप वाले बयान पर विरोध जताया था. जूम के साथ बातचीत में मुमताज ने कहा था, ‘जीनत को ख्याल रखना चाहिए कि वो क्या सलाह दे रही हैं. उन्हें अचानक सोशल मीडिया पर पॉपुलरिटी मिल गई है, मैं उनका कूल आंटी दिखने का उत्साह समझती हूं. लेकिन हमारी नैतिक सोच के उलट सलाह देकर अपने फॉलोअर्स बढ़ाना सही नहीं है. आप जीनत को ही ले लो मिसाल के तौर पर… वो मजहर खान को शादी के कई साल पहले से जानती थीं. उनकी शादी नर्क से कम नहीं थी. तो उन्हें रिश्तों पर सलाह देनी ही नहीं चाहिए।

वहीं सीनियर एक्ट्रेस सायरा बानो ने भी जीनत अमान की कही बात पर असहमति जताई हैं. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा था, ‘मैं ज्यादा पढ़ती नहीं हूं और मैंने फॉलो नहीं किया कि वो (जीनत और मुमताज) क्या कह रही हैं. लेकिन हम बहुत ओल्ड फैशन्ड लोग हैं. हमारा ट्रेंड 40-50 साल पहला का है. इस बात से तो मैं सहमत नहीं हो सकती हूं कभी भी. मैं लिव-इन रिलेशनशिप का प्रचार कभी नहीं करूंगी. मेरे लिए ये वो चीज है जिसके बारे में मैं सोच भी नहीं सकती और न ही उसे कुबूल कर सकती हूं।

जीनत ने कही थी ये बात
मुमताज की बात का जवाब जीनत अमान ने भी दिया था। उन्होंने कहा था, ‘हर किसी का अपना ओपिनियन होता है. मैंने कभी दूसरों की पर्सनल लाइफ पर कमेंट नहीं किया और या ही अपने किसी साथी कलाकार को नीचा दिखाया है. और मैं अब भी ऐसा नहीं करूंगी।

Share:

Next Post

तेजी से बढ़ रहे सोने का दाम..., 2030 तक 1.68 लाख रुपये हो जाएगा 10 ग्राम?

Sun Apr 21 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। जियोपॉलिटिकल टेंशन (Geopolitical tension) और अमेरिकी फेड रिजर्व (US Federal Reserve) के आंकड़े आने के बाद सोने का भाव (Gold Rates) हर दिन रिकॉर्ड बना रहा है. सिर्फ अप्रैल में ही सोने के दाम करीब 7 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ चुके हैं. गोल्‍ड के दाम में रिकॉर्ड बढ़ोतरी […]