इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मुंबई के हवाई टिकट हुए सस्ते

– साढ़े 6 हजार रुपए का टिकट अब 3 हजार रुपए हुआ, फिर भी यात्री कम
इन्दौर। करीब साढ़े तीन महीने बाद इन्दौर एयरपोर्ट से मुंबई की सीधी उड़ान शुरू होते से ही इसके टिकट सस्ते हो गए हैं।
अभी तक मुंबई का टिकट साढ़े 6 हजार रुपए और उससे ऊपर मिल रहा था, जो कनेक्टिंग फ्लाइट का था। कनेक्टिंग फ्लाइट में 1 घंटे की यह उड़ान 4 से 5 घंटे में मुंबई पहुंचा रही थी। हालांकि अब इन्दौर से सीधी उड़ान इंडिगो ने शुरू की है और इसका किराया भी 3 हजार रुपए के आसपास है। मुंबई में कोरोना का आंकड़ा बढऩे के कारण कोई भी एयरलाइंस यहां से उड़ान शुरू करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही थी, लेकिन इंडिगो ने अपने पुराने स्लॉट पर यह उड़ान शुरू की है। यह उड़ान सुबह साढ़े 6 बजे मुंबई से रवाना होती है और 8 बजे इन्दौर आती है। वहीं यही उड़ान वापस यहां से 8.40 बजे रवाना होती है और 10 बजे मुंबई पहुंच जाती है। फिलहाल सप्ताह में चार दिन यह उड़ान शुरू की गई है। आने वाले दिनों में उड़ानों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

Share:

Next Post

मप्र में रिकार्ड 798 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 19 हजार के पार

Wed Jul 15 , 2020
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की ग्रोथ रेट देश में सबसे कम होने के बाद भी यहां नये मामलों में कमी नहीं आ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में रिकार्ड 798 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में नये मामले पहली बार […]