मुंबई. बॉलीवुड एक्टर (Bollywood actor) सैफ अली खान (Saif ali khan) पर हुए हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद (Mohammad Shariful Islam Shahjad) से पूछताछ जारी है. आरोपी को लेकर अब मुंबई पुलिस सैफ के घर पहुंची. जहां हमले के दिन हुए वारदात का सीन (scene) रीक्रिएट (recreated) किया गया. एक-एक जानकारी अंदर से जुटाकर करीब 1 घंटे बाद पुलिस आरोपी को लेकर सैफ के घर से निकली है.
कैसे घर में घुसा था शरीफुल?
घटना वाले दिन आरोपी शरीफुल सैफ की बिल्डिंग की सातवीं मंजिल तक सीढ़ियों से पहुंचा था. इसी फ्लोर पर सैफ अपनी फैमिली संग रहते हैं. आरोपी डक्ट एरिया में घुसा और पाइप की मदद से 12वीं मंजिल पर पहुंच गया. फिर सैफ और करीना के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में मौजूद बाथरूम में घुस गया. बाहर आने पर उसे जेह की नैनी अरिमिया फिलिप्स ने पकड़ लिया. दोनों के बीच बहसबाजी हुई. इस दौरान उसने नैनी से 1 करोड़ की मांग की. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर सैफ आए और शरीफुल का सामना किया.
बांग्लादेश लौटने के लिए की चोरी
जांच में सामने आया है कि शरीफुल भारत का पहचान पत्र बनवाना चाहता था. इसके लिए उसने चोरी कर पैसे कमाने की सोची. लेकिन बाद में उसका प्लान बदला. जब उसने एक डांस बार में काम किया और पैसों की बौछार देखी. तब शरीफुल ने सोचा वो ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाकर बांग्लादेश लौट जाएगा. उसने बांद्रा इलाके को टारगेट किया. शरीफुल सैफ अली खान के घर में चोरी के इरादे से गया था. उसे नहीं मालूम था वो किसी सेलेब्रिटी के घर में घुसा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved