विदेश

पंजाब मूल के गैंगस्‍टर का कनाडा में मर्डर, टॉप मोस्‍ट की ल‍िस्‍ट में था शाम‍िल, मैरिज र‍िसेप्‍शन में मारी गोली


कनाडा: कनाडा (Canada) में पंजाब मूल के एक 28 साल के एक व्‍यक्‍त‍ि की वैंकूवर शहर (vancouver city) में गोली मारकर हत्‍या कर दी गई है. इस संद‍िग्‍ध हत्‍या को एक गैंगवार शूटऑउट के रूप में भी देखा जा रहा है.

कनाडा पुल‍िस का मानना है क‍ि फायर‍िंग (Firing) के श‍िकार बना शख्‍स सबसे ह‍िंसक गैंगस्‍टरों की ल‍िस्‍ट में भी शाम‍िल था. उसकी अज्ञात हमलावरों ने व‍िवाह स्‍थल पर गोली मारकर हत्‍या (Murder) कर दी है. मृतक की पहचान अमरप्रीत (चकी) सामरा के रूप में की गई है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताब‍िक कनाडा के स्थानीय अखबार वैंकूवर सन की रिपोर्ट के अनुसार, अमरप्रीत (चकी) समरा को फ्रेजर स्ट्रीट पर पूर्वाह्न 1:30 के बीच गोली मारी गई थी.


लेक‍िन गोली लगने से 30 मिनट से भी कम समय पहले वो फ्रेजरव्यू बैंक्वेट हॉल में शादी के मेहमानों के साथ डांस फ्लोर पर था. सामरा और उसका बड़ा भाई रविंदर भी गैंगस्टर थे. इन दोनों को शादी में आमंत्रित किया गया था. दोनों यूएन गिरोह के साथ जुड़े हुए थे.

शादी में शरीक हुए कुछ मेहमानों ने मीडियाकर्मियों को बताया कि कुछ अज्ञात लोग हॉल में वापस चले गए और डीजे वाले को संगीत बंद करने के लिए कहा. उस समय कार्यक्रम स्थल पर करीब 60 मेहमान मौजूद थे.

वैंकूवर पुलिस आधिकारिक ने कहा कि वो आज सुबह एक 29 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने की मामले की जांच कर रहे हैं. ब्रिटिश कोलंबिया पुलिस ने कहा कि वे प्रांत में कई हत्याओं और गोलीबारी मामलों में संल‍िप्‍त थे. इसल‍िए लोगों से उनके पास रहने से बचने को कहा था.

Share:

Next Post

2 हजार का नोट हुआ बंद, D कंपनी की बढ़ गई टेंशन, कौन है दाऊद का खास 'अंकल'

Mon May 29 , 2023
नई दिल्ली: हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा दो हजार रुपये के नोट को बंद करने के फैसले के चलते डी कंपनी यानी कि दाऊद इब्राहिम को बड़ा झटका लगा है. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का सबसे खास गुर्गा भारत में दो हजार के फर्जी नोटों का कारोबार चलाता था. जानकारी मिली है कि डी […]