विदेश

मस्क की फर्जी लाइव स्ट्रीम से 2.43 लाख डॉलर कमाए, यूट्यूब ने बैन किया चैनल


न्यूयॉर्क। साइबर अपराधियों का एक ऐसा नेटवर्क सामने आया है, जो दर्शकों को ठगने के लिए एलन मस्क का फर्जी वीडियो लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा है। गिरोह अरबपति एलन मस्क के बिटकॉइन मूल्य पर पूर्वानुमान या क्रिप्टोकरेंसी पर उनके दृष्टिकोण का यूट्यूब पर लाइवस्ट्रीम करने के दावा करता है।

गिरोह के सदस्य यूट्यूब अकाउंट को हाईजैक कर फर्जी वीडियो का इस्तेमाल करके फर्जी और सस्ती क्रिप्टोकरेंसी को बढ़ावा देता है। इससे लोगों को नुकसान होता है।

एक खबर के मुताबिक, इस महीने हजारों लोगों ने इन नकली लाइव स्ट्रीम को देखा। इससे जालसाजों ने एक हफ्ते में ही 2,43,000 डॉलर कमा लिए। इसके लिए बिटकॉइन के 76,89,23,261 सिक्कों के कुल 23 ट्रांसफर किए गए। इनकी कीमत 2,34,000 डॉलर है।


इसके अलावा एथेरियम के 5,016 सिक्कों के कुल 18 ट्रांसफर किए गए, जिनकी कीमत 9,000 डॉलर है। हाल में टेस्ला के सीईओ ने कहा था कि यूट्यूब “घोटाले वाले विज्ञापनों” से निपट नहीं रहा है। यूट्यूब ने कहा था कि उसने बताए गए चैनलों को हटा दिया है।

टेस्ला के नाम पर लोगों से धोखा
यह गिरोह कई महीने से लाइव स्ट्रीम के जरिये क्रिप्टोकरेंसी भेजने के लिए हजारों लोगों को निशाना बना रहा है। हैकर्स दर्जनों यूट्यूब चैनलों के नाम और तस्वीर को बदलकर उन्हें आधिकारिक टेस्ला चैनल की तरह बना देते हैं, जिसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी मस्क हैं। हाल में एक विदेशी म्यूजिक आर्टिस्ट का यूट्यूब चैनल हैक हो गया। उन्होंने बताया कि उनके हजारों प्रशंसक उनसे पूछ रहे थे कि वह टेस्ला की सामग्री को क्यों स्ट्रीम कर रहे हैं।

Share:

Next Post

INDORE : मोबाइल चला रही बेटी को पिता ने डांटा तो लगा ली फांसी, जान बची

Sat Jun 11 , 2022
पिछले 8 दिनों से महिला और युवतियों की आत्महत्या के मामले बढ़े… फंदे पर चंद सेकंड तक टंगी रही, दरवाजा तोडक़र बचाया इंदौर। पिछले आठ दिनों से महिलाओं और युवतियों की आत्महत्या (Suicide) के मामले बढ़ गए हैं। एक पिता की डांट बेटी को इतनी बुरी लगी कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश […]