उत्तर प्रदेश देश

मुस्लिम युवती ने हिंदू धर्म अपनाकर लिए मंदिर में सात फेरे

बरेली (Bareilly)। ‘प्रेम ना जाने ऊंच-नीच, प्रेम ना पूछे जात-पात’ की कहावत ऐसी ही कहानी सुनने को मिली है उत्‍तरप्रदेश के बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में, जहां मुस्लिम युवती (muslim girl) को हिंन्‍दू धर्म (Hinduism) के युवक से प्‍यार हो गया और प्‍यार (Love) की कहानी शादी (wedding) में तब्‍दील हो गई है।



बताया जा रहा है कि मुस्लिम युवती इलमा ने हिंदू धर्म स्वीकार कर अपना नाम सौम्या रख लिया। उसने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अपने प्रेमी सोमेश शर्मा के साथ सात फेरे लिए। अगस्त्य मुनि आश्रम के पंडित केके शंखधार ने वैदिक रीत-रिवाज से उनका विवाह कराया। इलमा उर्फ सौम्या शर्मा का कहना है कि वह बालिग है, उसने स्वेच्छा से हिंदू धर्म स्वीकार कर सोमेश के साथ प्रेम विवाह किया है। वहीं बदायूं के थाना बिल्सी के गांव परोसी निवासी इलमा उर्फ सौम्या दसवीं पास है। अभिलेखों में उसकी आयु 19 वर्ष से अधिक है। पांच वर्ष से उसका गांव के ही सोमेश शर्मा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमेश दिल्ली में नौकरी करता है। दोनों के घरों के बीच करीब 500 मीटर का फासला है।

परिवार वाले इलमा की शादी दूसरी जगह पर करना चाहते थे। कुछ समय पहले इलमा के परिजनों को दोनों के प्रेम प्रसंग का पता चला।
मुस्लिम युवती इलमा का आरोप है कि परिवारवाले उसकी हत्या करना चाहते थे। इसकी भनक लगी तो दो माह पहले ही प्रेमी युगल ने घर छोड़ दिया। दोनों पहले प्रयागराज पहुंचे। यहां शादी का रजिस्ट्रेशन कराया। बृहस्पतिवार को दोनों अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचे। यहां पंडित केके शंखधार ने गंगाजल से शुद्धिकरण इलमा का धर्म परिवर्तन कराया। इसके बाद दोनों का हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह कराया गया।

Share:

Next Post

उत्तराखंड के जोशीमठ में होटलों को गिराने में लग सकते हैं सात दिन, बारिश-बर्फबारी से रुका काम

Fri Jan 13 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । जोशीमठ (Joshimath) में गुरुवार को बाकी दिनों के मुकाबले हलचल ज्यादा रही. आखिरकार तमाम कोशिशों के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाया गया और होटल मलारी (Hotel Malari) को तोड़ने का काम शुरू हुआ. गुरुवार को वहां एक तरफ SDRF-NDRF और पुलिसकर्मी दिखे. वहीं दूसरी तरफ था होटल मलारी […]