खेल

T20 वर्ल्ड कप में हार के बाद नबी ने अफगानिस्तान की कप्तानी छोड़ी

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी (Afghanistan captain Mohammad Nabi) ने टीम की कप्तानी छोड़ दी है. नबी की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 (t20 world cup 2022) के सुपर 12 में एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी थी. अफगानिस्तान की टीम को टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

वहीं, न्यूजीलैंड और आयरलैंड के खिलाफ उसका मुकाबला बारिश में धुल गया. अगले साल 1 जनवरी को 38 साल के होने वाले मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के सबसे सीनियर टी20 खिलाड़ी हैं. कप्तानी छोड़ने के बाद नबी ने कहा है कि वह आगे टीम की तरफ बतौर प्लेयर खेलते रहेंगे.


मोहम्मद नबी ने कप्तानी छोड़ने की घोषणा एक पोस्ट के जरिए की. उन्होंने लिखा, “हमारी टी20 वर्ल्ड कप यात्रा समाप्त हो गई है. जो परिणाम हमें मिले न तो हमें और न ही हमारे समर्थकों को इसकी उम्मीद थी. हम भी उतने ही निराश हैं जितने आप मैचों के रिजल्ट से हैं.” मोहम्मद नबी ने 104 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 4 अर्धशतक के सहारे 1686 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 7.31 की इकॉनामी रेट से 84 विकेट भी चटकाया है. उन्होंने साल 2013 से 2022 के बीच 35 टी20 मुकाबलों में अफगानिस्तान की टीम का प्रतिनिधित्व किया है.

Share:

Next Post

बीएसएफ ने स्कूली बच्चों के लिए लगाई "शस्त्र प्रदर्शनी"

Fri Nov 4 , 2022
– बच्चों को बताए बीएसएफ में आकर देश की सेवा करने के रास्ते इंदौर। शहर में स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सेंट्रल स्कूल ऑफ वेपन्स एंड टैक्टिक्स (सीएसडब्ल्यूटी) ने आज आइडियल एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में बीएसएफ में शामिल होने के अवसरों के बारे में जागरूकता अभियान के रूप में एक हथियार प्रदर्शनी का आयोजन […]