भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

नड्डा के फीडबैक से तय होगा मध्यप्रदेश का सियासी भविष्य

  • 3 दिन में मप्र का निचोड़ ले गए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव चल रहे हैं। दोनों चुनावों का ऐलान भी हो चुका है। इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मप्र में तीन दिन तक रहकर सियासी निचौड़ अपने साथ ले गए हैं। नड्डा के इसी फीडबैक के आधार पर ही मप्र का सियासी भविष्य तय होगा। हालांकि नड्डा मप्र में अगले विधानसभा चुनाव से पहले किसी तरह का बदलाव नहीं होने का ऐलान भी कर चुके हैं। इससे प्रदेश केसियासी गलियारों में लंबे समय से हिलौरी मार रही तमाम सियासी अटकलों पर विराम लग गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रताप सिंह नड्डा 1 जून को भोपाल आए थे। उन्होंने भोपाल में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में हिस्सा लिया। प्रदेश के भाजपा मुख्यालय में उन्होंने पत्रकार वार्ता में सिर्फ मप्र सरकार और संगठन का बखान किया। इसके बाद उन्होंने पार्टी मुख्यालय में ही सरकार के मंत्रियों से चर्चा की। साथ ही प्रदेश पदाधिकारियों से भी रूबरू हुए। सत्ता और संगठन से मुलाकात कर नड्डा ने मप्र की सियासत की नब्ज टटोलने की कोशिश की। पार्टी नेता बताते हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के उन नेताओं को भी मुलाकात का समय दिया, जो इन दिनों सत्ता और संगठन में साइड लाइन में पड़े हैं।


वंशवाद पर नड्डा की खरी-खरी
भाजपा ने देश की सिसायत में परिवार का मुद्दा जोर-शोर से उठाया है। वंशवाद और परिवार के मुद्दे को लेकर भाजपा कांग्रेस और देश के तमाम क्षेत्रीय दलों पर हमला बोल रही है। नड्डा मप्र प्रवास के दौरान यह स्थिति साफ कर चुके हैं कि इस बार नेता पुत्रो को टिकट नहीं मिलेगा। इससे मप्र के कई दिग्गज नेताओं को तगड़ा झटका लगा है। नड्डा के इस बयान से साफ माना जा रहा है कि अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा के कई मौजूदा चेहरे टिकट की दौड़ से बाहर हो जाएंगे।

जबलपुर में बूथ तक पहुंचे नड्डा
भोपाल की तरह जेपी नड्डा जबलपुर में भी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच खासे सक्रिय रहे। 1 जून की देर शाम जबलपुर पहुंचे और 3 जून की दोपहर को दिल्ली के लिए रवाना हृुए थे। नड्डा पूरे समय तक पार्टी नेता एवं कार्यकर्ताओं के बीच रहे। इस दौरान वे जबलपुर में बूथ कार्यकर्ताओं तक पहुंचे। इतना ही नहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं से जमीनी फीडबैक भी लिया। नड्डा अलग-अलग समय में पार्टी नेताओं और वरिष्ठ नेताओं के घर भी गए। वे ऐसे नेताओं के घर भी पहुंचे, जिनकी मौजूदा दौर में कोई पूछ-परख नहीं हो रही है।

शाह भी ले चुके हैं फीडबैक
नड्डा के पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मप्र की सियासी नब्ज टटोल कर जा चुके हैं। अमित शाह भोपाल में पुलिस के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान वे पार्टी कार्यालय में भी आए थे। शाह ने भी पार्टी नेता और सरकार के मंत्रियों से चर्चा की थी।

Share:

Next Post

एक ही जिले में सालों से जमे अफसरों पर चुनाव आयोग का चलेगा डंडा

Sat Jun 4 , 2022
राजगढ़ एसपी समेत समेत राज्य पुलिस सेवा के 70 अफसर हटेंगे भोपाल। प्रदेश में निकाय एवं पंचायत चुनाव का ऐलान हो चुका है, लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक 3 साल से एक ही जिले या जगह पर पदस्थ अफसरों को दूसरी जगह पदस्थ करने की प्रक्रिया पूरी नहीं की है। अब ऐसे अफसरों पर […]