उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट 24 घण्टे के लिए खुले

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के तृतीय तल पर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट हर वर्ष नागपंचमी के दिन 24 घण्टे के लिए खुलते हैं। इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण नागचंद्रेश्वर मंदिर के दर्शन जिला प्रशासन ने प्रतिबंधित किए हैं।
शुक्रवार रात्रि 12 बजे श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा के महंत विनीत गिरि जी ने मंदिर के पट खोले और परंपरानुसार पूजन किया। इसके बाद शनिवार दोपहर शासकीय पूजन हुआ। इस पूजन में महंत विनीत गिरि, संभागायुक्त आनंद शर्मा, आईजी राकेश गुप्त,कलेक्टर आशीषसिंह,एसपी मनोजकुमारसिंह शामिल हुए। प्रशासक सोजानसिंह रावत ने भी पूजन किया। शनिवार रात्रि 12 बजे एक वर्ष के लिए पट बंद कर दिए गए। इस वर्ष दर्शन प्रतिबंधित होने के कारण श्रद्धालुओं ने अपने घरों में बैठकर केबल नेटवर्क एवं इंटरनेट के माध्यम से लाइव दर्शन किए।
Share:

Next Post

मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के रोकथाम व उपायों पर समीक्षा बैठक संपन्न

Sat Jul 25 , 2020
जबलपुर। कोविड-19 के लिए जबलपुर संभाग के नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव डीपी अहूजा ने आज मेडिकल कालेज में कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर संभाग एवं जिले की समीक्षा बैठक की। बैठक में संभागायुक्त श्री महेशचंद्र चौधरी, आईजी श्री भगवत सिंह चौहान, कलेक्टर श्री भरत यादव, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, जिला पंचायत […]