देश

नगालैंड की पहली महिला विधायक बनीं मंत्री, PM मोदी ने इस प्रकार दी बधाई

नई दिल्ली: नगालैंड विधानसभा के लिए निर्वाचित पहली महिला विधायक सलहौतुओनुओ क्रूस ने मंगलवार (7 मार्च) को मंत्री पद की शपथ ली. नगालैंड में एनडीपीपी के नेफ्यू रियो की अगुवाई में बनी सर्वदलीय सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में शिलांग में शपथ ग्रहण की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी समारोह में मौजूद रहे.

मंत्री पद की शपथ लेने पर पीएम मोदी ने सलहौतुओनुओ क्रूस को बधाई दी. नगालैंड विधानसभा में पहली बार दो महिला (सलहौतुओनुओ क्रूस और हेकानी जखालू) जीतकर पहुंची हैं. पश्चिमी अंगामी सीट से नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) की उम्मीदवार सलहौतुओनुओ क्रूस ने निर्दलीय उम्मीदवार को सात वोट से हराया है. जबकि एनडीपीपी की ही उम्मीदवार हेकानी जाखलू ने दीमापुर-तृतीय निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की है.


नेफ्यू रियो ने लगातार पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. वे राज्य में सर्वदलीय सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं जहां कोई विपक्षी दल नहीं होगा. टी आर जेलियांग, वाई पैटन ने नगालैंड के उपमुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ ली. राज्यपाल ला गणेशन ने रियो मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई.

जी काइतो ऐ, जैकब झिमोमी, केजी केन्ये, पी पैवांग कोन्याक, मेत्सुबो जमीर, तेमजेन इम्ना अलोंग, सीएल जॉन, सलहौतुओनुओ क्रूस और पी बशांगमोंगबा चांग सहित 9 विधायकों ने नगालैंड कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में शपथ ली है. एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन ने हाल ही में खत्म हुए नगालैंड चुनाव में 60 सीटों में से 37 सीटें जीतीं हैं.

Share:

Next Post

WhatsApp पर अब Groups की होगी एक्सपायरी डेट! काम होते ही अपने आप होगा Delete

Tue Mar 7 , 2023
नई दिल्ली: वॉट्सएप पर इस साल कई नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं. कंपनी एक साथ कई फीचर्स पर काम कर रहा है, जिसको जल्द रोलआउट किया जाना है. कुछ फीचर्स सबसे पहले iOS बीटा वर्जन पर आएंग तो किसी को सबसे पहले एंड्रॉयड वर्जन पर पेश किया जाएगा. वॉट्सएप कथित तौर पर iOS बीटा के […]