आचंलिक

शहर व आसपास के क्षेत्र में उत्साह से मनाई गई नागपंचमी

आष्टा। चैरसिया (तंबोली) समाज आष्टा द्वारा समाज के महापर्व नागपंचमी का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से चैरसिया दिवस के रूप में गीतांजली गार्डन आष्टा में मनाया गया, जिसमें समाज के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो से आये लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम समाज के सभी लोगो ने गणेश वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की उसके पश्चात चैरसिया समाज के कुलदेव नागदेवता एवं नाना देवी की पूजन व आरती की गई। कार्यक्रम का संचालन कर रहे धर्मेन्द्र चैरसिया एवं प्रदीप मोंटी चैरसिया ने समाज की गौरवगाथा कहते हुए कहा कि चैरसिया समाज नागदेव को अपना आराध्य मानते है। मान्यता है कि भगवान नाग उनके व्यापार व्यवसाय में वृद्धि करते हैं, और सर्वप्रथम शेष नाग की धर्मपत्नी नागलक्ष्मी के दर्शनो का सौभाग्य भी चैरसिया समाज को ही मिला था। नागपंचमी पर्व को चैरसिया समाज के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। उदबोधन उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें समाज के छोटे-छोटे बच्चो द्वारा गीत-संगीत व नृत्य की प्रस्तुती दी गई। बाहर से पधारे समाज के अतिथिगणो का समाज के अध्यक्ष जगदीश चैरसिया, ग्रामीण उपाध्यक्ष मिश्रीलाल चैरसिया, सचिव रमेशचंद चैरसिया एवं युवा संगठन अध्यक्ष राजेन्द्र चैरसिया, उपाध्यक्ष शुभम चैरसिया, निलेश चैरसिया, सचिव चेतन चैरसिया, निसांत चैरसिया सहित समिति के सभी सदस्यो ने स्वागत सम्मान किया गया।



कार्यक्रम का संचालन समाज के पूर्व युवा संगठन अध्यक्ष धर्मेन्द्र चैरसिया एवं उपाध्यक्ष प्रदीप मोंटी चैरसिया द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में समाज के अध्यक्ष जगदीश चैरसिया एवं समिति के सभी पदाधिकारियो ने कार्यक्रम में पधारे सभी समाजजनो का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर समाज के बालकृष्ण चैरसिया, जुगलकिशोर चैरसिया, रामलाल चैरसिया, गोवर्धनलाल चैरसिया, हेमराज चैरसिया, राजाराम चैरसिया, उपेंद्र चैरसिया, कैलाश चैरसिया, अशोक चैरसिया, मोहन चैरसिया, जगदीश चैरसिया, मनोहर चैरसिया, संजय चैरसिया, पप्पू चैरसिया, ताराचंद चैरसिया, सूरज चैरसिया, बाबूलाल चैरसिया, हरीश चैरसिया, मोतीलाल, चैरसिया, जमना चैरसिया, जगदीश चैरसिया खड़ी हाट, सुरेश चैरसिया, कमल चैरसिया, विजय चैरसिया, अरविंद चैरसिया, विनोद चैरसिया, गोरधन चैरसिया, हेमंत चैरसिया, दिनेश चैरसिया, दशरथ चैरसिया, अनिल चैरसिया, सोनू चैरसिया विजय चैरसिया, राजकुमार चैरसिया, मोहनलाल चैरसिया, रघुनंदन चैरसिया, राजेश चैरसिया, नवीन चैरसिया, बाबूलाल चैरसिया, मनोज चैरसिया सहित बड़ी संख्या में समाजजन सम्मिलित हुए।

Share:

Next Post

सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में नपा

Tue Aug 22 , 2023
50 प्रतिशत नल जलकर जमा नहीं करने वाले उपभोक् ताओं पर… अशोकनगर। नगरपालिका क्षेत्र में करीब तीन हजार ऐसे नल कनेक्शन है जो समय से अपना जलकर जमा नहीं करते । और नगरपालिका ऐसे बकाया दारों पर कोई बड़ी कार्यबाही भी नहीं करती । अगर नगरपालिका इन बकायादारों से सख्ती से बसूली करती है, तो […]