भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

नर्मदापुरमः पचमढ़ी में 22 फरवरी से 2 मार्च तक लगेगा महादेव मेला

नर्मदापुरम। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी (Pachmarhi) में प्रतिवर्ष आयोजित महादेव मेला (Mahadev Mela) इस बार भी आगामी 22 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई हैं। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को आयोजित समय सीमा की बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पचमढ़ी में आयोजित होने वाले महादेव मेले की सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाए।

कलेक्टर ने कहा कि निर्माण विभाग पचमढ़ी में मेला पहुंच मार्गो एवं मंदिर की सीढ़ियों की मरम्मत कराएं। मेले के दौरान चलने वाले वाहनों के परमिट जारी करने एवं किराया निर्धारित करने की कार्यवाही शीघ्र पूरा करें। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे। पुलिस, होमगार्ड, एनडीआरएफ के बल की तैनाती की जाए। विभिन्न पॉइंट्स पर चिकित्सकों की ड्यूटी लगाएं। मेला क्षेत्र में अवैध और जहरीली शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाएं। इसी प्रकार रामजीबाबा मेले एवं तिलक सिंदूर मेले की भी समुचित तैयारियां की जाए।

उन्होंने बैठक में जिले में टीकाकरण अभियान की समीक्षा कर 15 से 17 वर्ष आयु के किशोरों का सेकंड डोज का टीकाकरण शत प्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने धान उपार्जन, धान मिलिंग एवं रबी पंजीयन कार्य की समीक्षा कर सभी उपार्जन संबंधी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपार्जन कार्य में गड़बड़ी करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने धान उपार्जन में स्वीकृति पत्र जारी करने के कार्य में देरी पर जिला विपणन अधिकारी एवं वेयरहाउस प्रबंधक से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जिले में बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा कर जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर उड़नदस्ता दल एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को नियुक्त किया जाए। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अपने-अपने क्षेत्रों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों का सतत निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराएं।

उन्होंने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना के तहत प्रभावी कार्ययोजना बनाने एवं अडॉप्ट इन आंगनवाड़ी अभियान के तहत गोद ली गई आंगनबाड़ियों का एक दिन निर्धारित कर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को दिए। उन्होंने दीनदयाल रसोई को मॉडल के रूप में डेवलप करने के निर्देश नगर पालिका को दिए।

बैठक में बताया गया कि जिले में 25 फरवरी को रोजगार दिवस मनाया जाएगा। कलेक्टर ने रोजगार दिवस की समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई एवं समय सीमा के प्रकरणों की भी विभागवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण के लिए निर्देशित किया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

हिजाबः अरबों की अंधी नकल क्यों?

Tue Feb 15 , 2022
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक अमेरिकी सरकार ने दुनिया के देशों की धार्मिक स्वतंत्रता की देख-रेख के लिए एक व्यापक राजदूत (एंबेसाडर एट लार्ज) नियुक्त किया हुआ है। उसका नाम है- रशद हुसैन। भारतीय मूल के इन राजदूत महोदय ने हिजाब के पक्ष में अपना फतवा जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि कर्नाटक के […]