भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बंगाल में नरोत्तम मिश्रा की ललकार… चुनाव में टीएमसी का तिनका भी नहीं बचेगा

भोपाल। सियासत में मैनेजमेंट के महारथी समझे जाने वाले मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चुनाव से पहले ही बंगाल में मोर्चा संभाल लिया है। चार दिन के दौरे पर बंगाल पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने बर्धमान टाउन इलाके में पार्टी कार्यालय में प्रबोधन सत्र को संबोधित किया। इस मौके पर नरोत्तम मिश्रा ने ममता सरकार को ललकारते हुए कहा कि बंगाल में अब मौका कमल खिलाने का है। यहां ममता जी की सरकार डूबता जहाज है और बंगाल में तृणमूल का तिनका भी नहीं बचेगा। बंगाल में लंबे समय से शोषण हुआ है। अब बंगाल को लूट से बचाने का अवसर है। आगामी चुनाव में कार्यकर्ता की मेहनत और तपस्या रंग लाने वाली है। भाजपा के कार्यकर्ता ममता सरकार के कुशासन से मुक्ति पाने के लिए अपना बलिदान दे रहे है।

कांग्रेस और कम्युनिस्ट पर निशाना
नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी पर भी निशाना साधा। नरोत्तम की मानें तो कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियां बंगाल में खत्म हो गई हैं। उन्होंने कहा कि हमारे विरोधी वोट काटने की कोशिश करेंगे लेकिन हर कार्यकर्ता को ध्यान रखना है भाजपा का वोट नहीं बंटे। कम्युनिस्ट और कांग्रेस के लोग देश को तोडऩे वाली ताकतों के साथ रहते हैं। देश में आज सबसे ज्यादा पार्षद से लेकर सांसद भाजपा के हैं। हमारा नारा है हम उस घर में घुस कर मारेंगे जिस घर से अफजल निकलेगा। हमने एक घोषणापत्र में तीन तलाक, 35्र, 370 हटाने का वादा किया था और हटा भी दिया।

इस तरह सक्रिय रहेंगे नरोत्तम
बीजेपी केंद्रीय संगठन ने नरोत्तम मिश्रा को आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से बंगाल में जिम्मेदारी दी है। इसी कड़ी में नरोत्तम मिश्रा 4 दिन के दौरे पर बंगाल पहुंचे हैं। वो 10 दिसम्बर तक बंगाल दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वर्दवान, दुर्गापुर, आसनसौल, बोलपुर एवं वीरभूमि में आयोजित पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 11 दिसम्बर को सुबह 9.40 बजे कलकत्ता से दोपहर 12 बजे इंदौर पहुंचेंगे। दोपहर 12.15 बजे इंदौर से कार से दोपहर 3 बजे भोपाल पहुंचेंगे।

Share:

Next Post

जर्मन कंपनियां मप्र में करेगी 408 करोड़ का निवेश

Wed Dec 9 , 2020
औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री ने की निवेशकों से चर्चा भोपाल। प्रदेश में नवीन निवेश को आकर्षित करने के लिये औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने मंत्रालय में उद्योगपतियों के साथ बैठक की। बैठक में उद्योगपतियों ने प्रदेश की उद्योग संवर्धन नीति की सराहना करते हुए प्रदेश में निवेश के […]