देश मध्‍यप्रदेश

Narottam Mishra: ‘हार-जीत से नहीं पड़ता फर्क,’ नरोत्‍तम मिश्रा के इस बयान पर कांग्रेस बोली- अभी बाकी है अहंकार

ई दिल्‍ली (New Dehli) । मध्य प्रदेश सरकार(Madhya Pradesh Government) के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा(Minister Narottam Mishra) ने दतिया में देव दर्शन करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)(बीजेपी) कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं (workers)से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हार और जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता और नेताओं के प्रेम से वो पूरी तरह अभिभूत हैं. विधानसभा चुनाव हारने के बाद पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सोशल मीडिया से कुछ दिनों के लिए गायब हो गए थे।

अब उन्होंने एक बार फिर अपने ही अंदाज में सोशल मीडिया पर सक्रियता दिखाते हुए साफ कर दिया कि वे आगे भी सोशल मीडिया के साथ-साथ मैदान में भी सक्रिय रहेंगे. बीजेपी की ओर से सरकार के प्रवक्ता के रूप में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कई बार शायराना अंदाज में कांग्रेस पर निशाना साधा. उनके शेर-ओ-शायरी की वजह से उनके बयानों में और भी कसावट देखने को मिलती थी. दतिया में फिर एक बार उनका यही अंदाज देखने को मिला है।


दतिया के बीजेपी कार्यालय पहुंचे पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वहां मौजूद सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद फिर शायरी के अंदाज में कहा, “गिरकर उठना, उठकर चलना यह क्रम है संसार का, कर्मवीर को फर्क न पड़ता किसी जीत या हार का.” पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि उन्हें विकास के रास्ते बताते जाएं तो वे आगे बढ़ते चलेंगे. मिश्रा के इस अंदाज को कांग्रेस पार्टी ने उनका अंकार बताया है. कांग्रेस के प्रवक्ता विवेक गुप्ता के मुताबिक पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा चुनाव हारने के बावजूद शायरी के माध्यम से अपना अहंकार बता रहे हैं।

मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल थे नरोत्तम मिश्रा

शिवराज सिंह चौहान सरकार के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम उस समय भी सुर्खियों में आया था जब 2020 में कांग्रेस की सरकार गिर गई थी. सरकार गिराने के दौरान पूर्व मंत्री नरेंद्र मिश्रा का नाम भी महत्वपूर्ण भूमिका के रूप में सामने आया था. इस बार पूर्व मंत्री मिश्रा मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल बताए जा रहे थे. हालांकि उनके चुनाव हार जाने से सभी कयासों पर विराम लग गया।

Share:

Next Post

सीएम बनीं उमा की सीट से चुनाव जीती कांग्रेस की साध्‍वी, BJP की जगह कांग्रेस चुनने की बताई ये वजह

Sun Dec 10 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । मध्य प्रदेश (, Madhya Pradesh)के विधानसभा चुनाव(assembly elections) में भगवा कपड़े पहने एक और साध्वी नजर (Sadhvi Nazar)आई हैं. इस बार बदलाव यह हुआ है कि साध्वी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नहीं बल्कि कांग्रेस खेमे से आई हैं. 2003 में छतरपुर जिले की मलहरा विधानसभा सीट से जीत कर उमा […]