मनोरंजन

National Cinema Day: दोस्तों के साथ बनाएं प्रोग्राम, कल 99 रुपये में मिलेंगी इन फिल्मों की टिकटें

मुंबई। शुक्रवार 13 अक्टूबर (13 October) को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (national cinema day) मनाया जा रहा है। इस अवसर पर अधिकतर सिनेमाघरों में मात्र 99 रुपये (only 99 rupees) में फिल्में (Movie) दिखाई जाएगी यानी कि आप अपने परिवार और मित्रों (family and friends) के साथ बस चंद रुपयों में अपनी पसंदीदा फिल्मों (favorite movies) का आनंद ले सकते हैं। सिनेमा घरों में कुछ फिल्में पहले से ही चल रही हैं और कुछ फिल्में इस शुक्रवार को सिनेमा दस्तक दे रही हैं। आइए नजर डालते हैं इन फिल्मों की तरफ…

फुकरे 3 : फिल्म ‘फुकरे’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त ‘फुकरे 3’ की कहानी फिल्म ‘फुकरे 3’ की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पर ‘फुकरे रिटर्न्स’ की कहानी खत्म हुई थी। फुकरे गिरोह ने जनता स्टोर खोला था, लेकिन वह स्टोर ठीक से नहीं चलता है। भोली पंजाबन, गैंगस्टर से अब राजनेता बन गई हैं और जल संसाधन मंत्री पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं। मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और मनजोत सिंह का मेलजोल एक बार फिर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।

द वैक्सीन वॉर : निर्माता – निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अब सिल्वर स्क्रीन पर एक और सच्ची कहानी ‘द वैक्सीन वॉर’ लेकर आए हैं। यह फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई और वैश्विक संकट से उबरने के लिए चिकित्सा विभाग के प्रयासों पर आधारित है। कहानी की शुरुआत 2020 के जनवरी से होती है। जब चीन के वुहान से आए वायरस की खबर से आईसीएमआर अलर्ट हो जाती है और एक साइंटिस्ट की टीम मिलकर अपने देश में वैक्सीन तैयार करती है। इस फिल्म में अनुपम खेर, नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी की मुख्य भूमिकाएं हैं।

मिशन रानीगंज-द ग्रेट भारत रेस्क्यू : अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ की कहानी रानीगंज कोलफील्ड में एक वास्तविक जीवन की घटना और स्वर्गीय जसवंत सिंह गिल के वीरतापूर्ण कार्य से प्रेरित है, जिन्होंने भारत के कोयला खदान बचाव मिशन का नेतृत्व किया था। टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा परिणीति चोपड़ा, मुकेश एस भट्ट, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन आदि की मुख्य भूमिकाएं हैं।

थैंक यू फॉर कमिंग : अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर ने जितेंद्र की बेटी एकता कपूर के साथ फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ का निर्माण किया है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसी तीस साल की महिला की है, जो यौन सुख पाने की कोशिश करती है, लेकिन उसको संतुष्टि नहीं मिलती है। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर, डॉली सिंह, कुशा कपिला, शिबानी बेदी, प्रधुम्न सिंह मॉल, नताशा रस्तोगी, गौतमिक, सुशांत दिवगिकर, सलोनी दैनी, डॉली अहलूवालिया, करण कुंद्रा की मुख्य भूमिकाएं हैं।


800 : फिल्म ‘800’ क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन के जीवन आधरित बायोपिक फिल्म है। इस फिल्म में मुथैया मुरलीधरन के संघर्ष और दर्द भरी कहानी को दिखाया गया है। टेस्ट मैच में मुथैया मुरलीधरन के नाम आठ सौ विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड है। इसलिए फिल्म का शीर्षक ‘800’ रखा गया है। इस फिल्म में क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की भूमिका मधुर मित्तल ने निभाई है। एमएस श्रीपति के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मधुर मित्तल के अलावा महिमा नांबियार, नासर, वेला रमामूर्ति, नरीन, योग जपी की मुख्य भूमिकाएं हैं।

द एक्सोरसिस्ट: बिलीवर : निर्देशक डेविड गॉर्डन ग्रीन की फिल्म ‘द एक्सोरसिस्ट: बिलीवर’ हॉरर फिल्म है .फिल्म की कहानी एंजेला और उसकी दोस्त कैथरीन के इर्द -गिर्द घूमती है जिसके अंदर शैतानी कब्जे के लक्षण दिखाई देते हैं। यह फिल्म ‘द एक्सोरसिस्ट’ फ्रेंचाइजी की छठी सीरीज है। इस फिल्म में एलेन बर्स्टिन के अलावा लेस्ली ओडोम जूनियर , एन डाउड , जेनिफर नेटल्स , नॉर्बर्ट लियो बुट्ज़ , लिड्या ज्वेट और ओलिविया मार्कम की मुख्य भूमिकाएं हैं।

डंब मनी : निर्देशक क्रेग गिलेस्पी केफिल्म ‘डंब मनी’ की कहानी कीथ गिल नाम के एक सामान्य व्यक्ति के इर्द गिर्द घूमती है, जो अपनी पूरी जिंदगी की बचत कंपनी में निवेश करता है। जैसे ही उनके सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होने लगते हैं, उनका जीवन और उन्हें फॉलो करने वाले सभी लोगों का जीवन बदल जाता है. और हर कोई अमीर हो जाता है, लेकिन जब अरबपति वापस लड़ते हैं, तो दोनों पक्षों के लिए सब कुछ उल्टा हो जाता है।

धक धक : फिल्म ‘धक धक’ का निर्माण तापसी पन्नू ने किया है। इस फिल्म की कहानी ऐसी चार महिलाओं की यात्रा के बारे में है, जिन्होंने अपने जीवन में मोटर बाइक्स को अहमियत दी है। इस फिल्म में दीया मिर्जा, फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह और संजना सांघी ने मुख्य किरदार निभाए हैं। फिल्म का निर्देशन तरुण डुडेजा ने किया है।

पॉ पेट्रोल: द माइटी मूवी : निर्देशन कैल ब्रंकर की फिल्म ‘ पॉ पेट्रोल: द माइटी मूवी’ कनाडाई कंप्यूटर-एनिमेटेड सुपरहीरो कॉमेडी फिल्म है जो टेलीविजन श्रृंखला पॉ पेट्रोल पर आधारित है। फिल्म की कहानी एडवेंचर सिटी पर उल्का पिंड के गिरने के बाद के बाद पॉ पेट्रोल के पिल्लों को मिले चमत्कारी शक्तियों पर आधरित है।

Share:

Next Post

CM सिद्धारमैया से मिले भाजपा के दो पूर्व विधायक, कांग्रेस में शामिल होने की जताई इच्छा

Thu Oct 12 , 2023
बेंगलुरु। कर्नाटक (Karnataka) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक और झटका (Shock) लग सकता है। पार्टी के दो पूर्व विधायकों एमपी कुमारस्वामी और रामप्पा लमानी (MP Kumaraswamy and Ramappa Lamani) ने बुधवार को बेंगलुरु (Bengaluru) में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Chief Minister Siddaramaiah) से उनके आधिकारिक आवास में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस (Congress) में […]