मनोरंजन

माहिरा खान ने लिखा शाहरुख खान का नाम, PAK सांसद अफनान ने एक्ट्रेस के खिलाफ खोला मोर्चा

डेस्क। माहिरा खान की गिनती पाकिस्तान की बेहतरीन अभिनेत्रियों में होती है। उन्होंने बॉलीवुड में शाहरुख खान की फिल्म रईस में लीड अभिनेत्री का किरदार निभाया था। इस फिल्म में शाहरुख और माहिरा की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आई थी। हाल ही में रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्ट्स काउंसिल ऑफ पाकिस्तान ने कराची में एक इवेंट रखा था। इसमें माहिरा खान भी शामिल हुईं और उन्होंने तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी।

आर्ट्स काउंसिल ऑफ पाकिस्तान की तरफ से हुए इस इवेंट में माहिरा से पूछा गया कि 2-3 सियासी जमातें चल रही हैं, तो आप किसकी तरफ हैं। इस सवाल के जवाब में पहले तो कुछ माहिरा शांत रहीं फिर उन्होंने कहा, एक फिल्म आई है…मैं पठान की तरफ हूं। इस दौरान उन्होंने इशारों में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी का भी नाम ले लिया।


माहिरा खान का यह कहना पाकिस्तानी सांसद को रास नहीं आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर माहिरा खान को खूब भला-बुरा कहा है। पाकिस्तानी सांसद डॉक्टर अफनान उल्लाह खान ने एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने माहिरा खान और अनवर मसूद के बारे में लिखा, ‘माहिरा खान को मेंटल प्रॉब्लम है और अनवर मकसूद अपनी जिंदगी के इस हिस्से में आकर नशे में हैं। इन दोनों ही बेशर्म किरदारों को पब्लिक की दुआएं मिल रही हैं। माहिरा खान पर तो किताब लिखी जा सकती है। अफनान ने कहा कि माहिरा पैसों के भारतीय एक्टर्स की चापलूसी करती है।’

पाकिस्तानी सांसद डॉक्टर अफनान अपने इस बयान के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। माहिरा खान साल 2017 में आई रईस में शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी हैं। इसके अलावा रणबीर कपूर के साथ भी उनका अच्छा दोस्ताना रहा है। इनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं, दोनों लंदन की एक सड़क सिगरेट पीते दिखे थे।

Share:

Next Post

अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन पर जमीन कब्जा करने का आरोप! विश्वभारती विश्वविद्यालय ने भेजा नोटिस

Wed Mar 22 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। जमीन पर कब्जा करने के आरोप में अर्थशास्त्री एवं ने नोबेल अवॉर्डी अमर्त्य सेन (Bell Awardee Amartya Sen) को पश्चिम बंगाल (West Bengal) की विश्व भारती यूनिवर्सिटी (Visva Bharati University) ने नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को एक नोटिस जारी किया है। जिसमें उनसे नोटिस जा जवाब 24 मार्च तक देने […]