देश व्‍यापार

नवंबर महीने में राष्ट्रीय कोयला मूल्य सूचकांक में 17.54 फीसदी की गिरावट दर्ज

-घरेलू बाजार में पर्याप्त कोयला आपूर्ति से कोयला मूल्य सूचकांक में आई गिरावट

नई दिल्ली (New Delhi)। राष्ट्रीय कोयला सूचकांक (एनसीआई) में गिरावट (Decline in National Coal Index (NCI)) दर्ज की गई है। घरेलू बाजार (domestic market) में प्रचुर मात्रा में कोयला आपूर्ति (coal supply) के कारण कोयला मूल्य सूचकांक में गिरावट आई है। नवंबर, 2023 में राष्ट्रीय कोयला मूल्य सूचकांक में 17.54 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि नॉन-कोकिंग कोयला मूल्य सूचकांक में 25.07 फीसदी की गिरावट आई है।


कोयला मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि राष्ट्रीय कोयला सूचकांक में नवंबर 2022 की तुलना में नवंबर 2023 में 155.09 अंक पर 17.54 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जो नवंबर 2022 में 188.08 अंक पर था। ऐसा बाजार में कोयले की मजबूत आपूर्ति तथा कोयले की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए पर्याप्त उपलब्धता रही, जो मजबूत संकेतक है।

इसी प्रकार नॉन-कोकिंग कोल का एनसीआई नवंबर 2023 में 143.52 अंक पर है, जो नवंबर 2022 की तुलना में 25.07 फीसदी की गिरावट को दर्शाता है, जबकि कोकिंग कोल का एनसीआई नवंबर 2023 में 188.39 अंक पर है, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 5.79 फीसदी की वृद्धि दिखाता है। एनसीआई का शिखर जून 2022 में देखा गया, जब सूचकांक 238.83 अंक तक पहुंच गया, लेकिन बाद के महीनों में गिरावट देखी गई। यह भारतीय बाजार में प्रचुर मात्रा में कोयले की उपलब्धता का संकेत है।

कोयला मंत्रालय ने इसे वित्त वर्ष 2017-18 को आधार वर्ष मानकर स्थापित किया है, जो कीमतों में उतार-चढ़ाव के बारे में समझ और जानकारी देता है। मंत्रालय के मुताबिक एनसीआई में दर्ज गिरावट का रुझान अधिक संतुलित बाजार तथा आपूर्ति और मांग की मजबूती का परिचायक है।

Share:

Next Post

पूरी दुनिया के लिए नियोजन का साधन बनेगा पीएम गति शक्ति: गोयल

Thu Jan 11 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Union Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) ने बुधवार को प्रौद्योगिकी समर्थित बुनियादी ढांचा विकास मंच (Technology Enabled Infrastructure Development Platform) ‘पीएम गति शक्ति’ (‘PM Gati Shakti’) की सराहना करते हुए इसे विश्व के समक्ष भारत की क्रांतिकारी पेशकश बताया। गोयल ने यहां ‘वाइब्रेंट […]