विदेश

‘कमज़ोर’ है नाटो- यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की

मॉस्को । यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने एक वीडियो संदेश में यूक्रेन और रूस ( Ukraine-Russia) के बीच जारी संघर्ष के बीच हाल ही में संपन्न हुए नाटो शिखर सम्मेलन (NATO Summit) को “कमजोर” बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि नाटो (NATO) ने यूक्रेन (Ukraine) को 50 टन डीजल प्रदान करने के अलावा कुछ नहीं किया।

जेलेंस्की ने कहा है कि “आज नाटो शिखर सम्मेलन हुआ। यह एक कमजोर शिखर सम्मेलन था, एक भ्रमित शिखर सम्मेलन, एक ऐसा सम्मेलन जो दिखाता है कि यूरोप में हर कोई स्वतंत्रता की लड़ाई को एक लक्ष्य नहीं मानता है।”



जेलेंस्की ने नाटो सदस्यों पर आरोप लगाया कि उन्होंने यूक्रेन पर हमला शुरू करने के लिए रूस को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि नाटो ने यूक्रेन को 50 टन डीजल प्रदान करने के अलावा कुछ नहीं किया।

Share:

Next Post

रूस और यूक्रेन युद्ध का बिजनेस और इकोनॉमी पर पड़ा बड़ा असर, कई कंपनियों ने समेटा अपना कारोबार

Sat Mar 5 , 2022
नई दिल्‍ली । किसी भी तरह की लड़ाई का असर बिजनेस और इकोनॉमी (business and economy) पर देखने को मिलता है. रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia and Ukraine War) के बाद भी इसी तरह का असर देखने को मिल रहा है. दुनियाभर की दिग्गज कंपनियां यूक्रेन और रूस में अपने कर्मचारियों की सेफ्टी सुनिश्चित करना […]