देश

नक्सलियों ने किया इन पूर्व बीजेपी विधायक पर हमला, दो पुलिसकर्मी शहीद

रांची ।  झारखंड (Jharkhand) में बीजेपी के पूर्व विधायक (Former BJP MLA) पर नक्सलियों (Naxalites ) ने मंगलवार को घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में पूर्व विधायक की सुरक्षा में लगे दो पुलिसकर्मी (Policeman) शहीद हो गए। झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले (West Singhbhum District) में नक्सलियों ने भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक (Gurcharan Nayak) पर हमला कर दिया। इस हमले में पूर्व विधायक पूरी तरह से सुरक्षित हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा में लगे दो पुलिस कर्मियों का नक्सलियों ने गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया।


झारखंड पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मनोहरपुर के पूर्व भाजपा विधायक गुरु चरण नायक पर चाईबासा में नक्सलियों ने हमला कर दिया। वह गोइलकेरा पुलिस थाना क्षेत्र में एक फुटबॉल मैच में गए थे। इस दौरान गोली चलने की आवाज सुनने के बाद उनका बॉडीगार्ड ने उन्हें सोनुआ पुलिस थाने ले आया। इस हमले में एक अन्य गार्ड का शव बरामद किया गया, जबकि तीसरा अंगरक्षक लापता है।

जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने पूर्व विधायकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिस कर्मियों की गला रेत कर हत्या कर दी। नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम उस वक्त दिया, जब बीजेपी नेता टुनियां में आवास से महज दो किलोमीटर दूर थे। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पहले बॉडीगार्ड की पिटाई की और फिर गला रेता कर वहां से हथियार लेकर फरार हो गए। शहीदों में शंकर नायक व ठाकुर हेम्ब्रम का नाम शामिल हैं। तीनों सुरक्षाकर्मी झारखंड पुलिस के थे।

बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई है.तीन सुरक्षाकर्मियों की एके-47 राइफल छीन ली गई है. घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे हैं.

Share:

Next Post

IND VS SA: शार्दूल ठाकुर ने रचा इतिहास, पहली पारी में 7 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को बड़ी बढ़त से रोका

Wed Jan 5 , 2022
जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के साथ दूसरे टेस्ट (SA vs IND, 2nd Test) के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों (Indian players) ने मैदान पर अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। युवा तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर (Fast bowler Shardul Thakur) ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन महज 61 रन देकर 7 विकेट हासिल किए, जो उनके […]