देश

छत्तीसगढ़ में मतगणना से पहले नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 2 जवान घायल

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले नक्सलियों ने अपनी धमक दर्ज कराई है। राज्य के माओवादी प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए लगये आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली पीएलजीए सप्ताह बना रहे हैं। अपने इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाए हैं। यह मामला बारसूर थाना क्षेत्र का है,जहां बारसूर पल्ली मार्ग के सातधार 195 बटालियन के जवान अपनी सर्चिंग अभियान के दौरान नक्सलियों के बैनर-पोस्टर हटा रहे थे, इसी दौरान अचानक आईईडी विस्फोट हुआ, इसकी जद में आने से दो जवान घायल हो गए हैं।



जानकारी के मुताबिक घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए सीआरपीएफ के दो जवान के साथ एक पत्रकार रिकेश्वर राना भी उपस्थित थे, जो सुरक्षित हैं।

छत्तीसगढ़ के बस्तर समेत तमाम माओवादी प्रभावित इलाकों में दो दिसंबर से आठ दिसंबर तक नक्सली PLGA सप्ताह की 23वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। नक्सली हर साल 2 से 8 दिसंबर तक यह सप्ताह मनाते हैं। ज्ञात हो कि PLGA काम मतलब पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी है। नक्सलियों ने साल 2000 में गुरिल्ला युद्ध के लिए PLGA की स्थापना की थी। इसी मौके को याद करके नक्सली हर साल PLGA की स्थापना दिवस मनाते हैं।

Share:

Next Post

इमरान खान के वफादार गौहर खान चुने गये पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नये अध्यक्ष

Sat Dec 2 , 2023
लाहौर। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने शनिवार को बैरिस्टर गौहर अली खान को पार्टी का नया अध्यक्ष चुन लिया है, जिन्हें इमरान खान ने शीर्ष पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए नामित किया था। गोहर खान को इमरान खान का करीबी और वफादार बताया जाता है और इमरान खान ने ही अध्यक्ष पद के लिए उन्हें […]