देश

अयोध्या के राम मंदिर में हर रामनवमी पर गर्भगृह तक पहुंचेंगी सूर्य की किरणें

प्रधानमंत्री की इच्छा पर तकनीक ईजाद

अयोध्या। राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction) की प्रक्रिया प्रगति पर है। राम जन्मभूमि ट्रस्ट (Ram Janmabhoomi Trust) के अनुसार निर्माणाधीन मंदिर के गर्भगृह सहित भूतल का निर्माण दिसंबर 2023 में हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मंशा थी कि ऐसी तकनीक अपनाई जाए जिससे प्रत्येक रामनवमी पर जब रामलला का प्राकट्योत्सव मनाया जा रहा हो, उस क्षण सूर्य की रश्मियां भगवान राम का अभिषेक करें। राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का कहना है कि देश की सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थाओं के वैज्ञानिकों ने प्रधानमंत्री की इच्छा के अनुरूप तकनीक ईजाद कर ली है। वह बताते हैं कि सूर्य की किरणें शिखर से परावर्तित होकर गर्भगृह में आएंगी। उसके लिए निर्धारित कोण पर ऐसे उपकरण लगाए जाएंगे जो कि किरणों को शोषित व परावर्तित कर गर्भगृह में भेजेंगी।

Share:

Next Post

मादक पदार्थ के सजायाफ्ता तस्कर ने इंदौर के गारमेंट व्यापारी को भी ठगा

Mon May 9 , 2022
अग्निबाण खुलासा… झूठे प्रमाण-पत्र से खुद को कोर्ट से मृत घोषित करवाया, फिर अपनी बहन की शादी व्यापारी पुत्र से करवाकर धन ऐंठा, गर्भपात भी करवा दिया इंदौर, राजेश ज्वेल। मादक पदार्थों (Drugs) की तस्करी (Trafficking) के मामले में 12 साल के सजायाफ्ता तस्कर का एक और चौंकाने वाला कारनामा सामने आया। इस तस्कर ने […]