बड़ी खबर

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों का दावा, लापता जवान उनके कब्जे में

बीजापुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र में नक्सलियों और जवानों के बीच शनिवार को मुठभेड़ के दौरान लापता हुए सीआरपीएफ (CRPF) की कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मनहास का पता लगाने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। इस मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए और 31 जवान घायल हुए हैं। इसी बीच लापता जवान को नक्सलियों के कब्जे में होने की खबर मिल रही है।


सूत्रों ने बताया कि लापता जवान राकेश्वर सिंह मनहास नक्सलियों के कब्जे में है। इस बात की जानकारी नक्सलियों ने खुद कुछ मीडियाकर्मियों के साथ साझा की है। नक्सलियों ने कहा है कि वे जवान को कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं। जवान को एक-दो दिन में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा। हालांकि नक्सलियों की इस घोषणा की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

नक्सल गतिविधियों पर नजर रखने वाले लोगों का यह मानना है कि नक्सली अपनी रणनीति के तहत पुलिस-प्रशासन को दबाव में लाना चाहते हैं। वहीं दूसरे पहलू को देखा जाए तो जवान के जम्मू-कश्मीर का निवासी होने के कारण नक्सली इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाना चाहते हैं। इसीलिए वे कह रहे हैं कि जवान को एक-दो दिन में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा।

Share:

Next Post

Mamata Banerjee की हुंकार- 'जब तक जिंदा हूं, बंगाल पर गुजरात का शासन नहीं होने दूंगी'

Mon Apr 5 , 2021
कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) में अब राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं ने चौथे चरण मतदान वाले इलाकों में प्रचार तेज किया है। सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा है कि वह जब तक जिंदा रहेंगी, तब तक भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और गुजरात (Gujarat) […]