देश राजनीति

राकांपा नेता एकनाथ खडसे से ईडी ने की 9 घंटे पूछताछ

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता एकनाथ खडसे से गुरुवार को 9 घंटे तक गहन पूछताछ की है। ईडी ने एकनाथ खडसे को मामले से जुड़े कागजपत्र आगामी 10 दिनों में कार्यालय में पेश करने का आदेश दिया है।

एकनाथ खडसे के वकील ने पत्रकारों को बताया कि ईडी दफ्तर में खडसे ने मामले से जुड़े सभी सवालों का जवाब दिया है। एकनाथ खडसे को जब भी ईडी पूछताछ के लिए बुलाएगी तब वे ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए उपलब्ध रहने वाले हैं। खडसे ने ईडी को बताया कि पुणे स्थित भोसरी एमआईडीसी की जमीन अधिग्रहित नहीं की गई थी। यह पूरा व्यवहार निजी था और इस व्यवहार में उनका कोई लेन देन नहीं है। वकील ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार गिरीश चौधरी व एकनाथ खडसे को आमने सामने बिठाकर ईडी ने पूछताछ नहीं की है।

उल्लेखनीय है कि पुणे स्थित भोसरी एमआईडीसी जमीन घोटाला मामले में गुरुवार को एकनाथ खडसे पूछताछ के उपस्थित हुए थे। इससे पहले इस मामले में ईडी एकनाथ खडसे के दामाद गिरीश चौधरी को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले की गहन छानबीन जारी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः निजी स्कूल नहीं बढ़ा सकेंगे फीस, केवल शिक्षण शुल्क ही लेंगे

Fri Jul 9 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश में गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों या पालकों को केवल शिक्षण-शुल्क (Tuition Fee) ही जमा करनी पड़ेगी। निजी स्कूल इसके अतिरिक्त अन्य कोई फीस आगामी आदेश तक नहीं वसूल सकेंगे। इसके साथ ही कोई भी निजी विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2021-22 में आगामी आदेश तक कोई फीस वृद्धि […]