देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

दिग्विजय सिंह के बयान पर एनसीपीसीआर सख्त, पुलिस महानिदेशक को दिए मामले की जांच के निर्देश

-आयोग ने दिग्विजय सिंह से तीन दिन के अंदर मांगा जवाब

नई दिल्ली। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने सरस्वती शिशु मंदिर के बारे में की गई विवादित टिप्पणी के मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से जवाब मांगा है। साथ ही आयोग ने मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को भी पत्र लिखकर इस मामले की जांच करने और सात दिनों के भीतर रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए सिंह को नोटिस भेजकर कहा है कि वे इस मामले में तीन दिनों के भीतर जवाब दें। उन्होंने कहा ति आपकी टिप्पणी भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन करती दिखती है। इसके साथ ही यह किशोर न्याय कानून के सिद्धांतों के भी विपरीत है।

उल्लेखनीय है कि दिग्विजय सिंह ने एक कार्यक्रम में कहा था कि सरस्वती शिशु मंदिर बचपन से लोगों के दिल और दिमाग में दूसरे धर्मों के खिलाफ नफरत का बीज बोते हैं। वही नफरत का बीज धीरे-धीरे आगे बढ़कर देश में सांप्रदायिक सदभाव को बिगाड़ता है, सांप्रदायिक कटुता पैदा करता है, धार्मिक उन्माद फैलाता है और देश में दंगे फसाद होते हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP: 11,472 केन्द्रों पर हुआ 12 लाख से अधिक का टीकाकरण

Tue Sep 28 , 2021
– कोई न छूटे टीकाकरण महाअभियान-4 की सफलता पर मुख्यमंत्री ने माना सभी का आभार भोपाल। मध्य प्रदेश में 18 वर्ष आयु के सभी पात्र व्यक्तियों को वैक्सीन का प्रथम डोज लगाने के लिये सोमवार को कोई न छूटे टीकाकरण महाअभियान-4 चलाया गया। प्रदेश में 11 हजार 472 टीकाकरण केन्द्रों पर रात्रि 9.30 बजे तक […]