क्राइम देश

NCR: कार चालक ने युवती को 12 किमी घसीटा, हल्की धाराओं में केस दर्ज

नई दिल्ली (new Delhi)। कार चालक (car driver) ने युवती को करीब 12 किलोमीटर (Dragged girl about 12 kilometers) तक घसीटा। इसके बाद भी सुल्तानपुरी पुलिस (Sultanpuri Police) ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। यह कहना है रिटायर्ड डीसीपी एलएन राव का। उन्होंने कहा कि चालक कार को लेकर इसलिए भाग रहा था क्योंकि उसे दुर्घटना के विषय में जानकारी थी। उसे रुक कर घायल को देखना चाहिए था। चूंकि उसे घटना के बारे में जानकारी थी इसलिए लापरवाही से मौत की जगह, गैर इरादतन हत्या (culpable homicide) की धारा में मुकदमा दर्ज करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि यह घटना अपने आप में बेहद वीभत्स है। वर्तमान धाराओं में आरोपी को थाने से जमानत मिल जाएगी।


बदल सकती हैं धाराएं
वहीं, संयुक्त पुलिस आयुक्त पद से अवकाश प्राप्त एसबीएस त्यागी ने लापरवाही से मौत की धारा में मुकदमा दर्ज करने को सही बताया। हालांकि उन्होंने कहा कि अगर जांच में यह बात सामने आती है कि चालक को युवती के फंसे होने की जानकारी थी तो धाराएं बदल सकती हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक सूचना मिली है, स्थानीय पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है।

सूचना मिलते ही मां की तबीयत बिगड़ी
अंजलि की मां रेखा की तबीयत घटना की सूचना मिलते ही खराब हो गई। उन्होंने पुलिस से हत्या के नजरिए से मामले की जांच करने की मांग की है। इस हादसे की सूचना करीब 11 बजे अंजलि की मां रेखा को मिली। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। रेखा ने बताया कि उनकी बेटी देर रात आने की बात कहकर गई थी। लेकिन उसकी मौत की खबर सुबह मिली।
रेखा ने कहा कि शव की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि बेटी की हत्या की गई है, लेकिन पुलिस इसे दुर्घटना बता रही है। वहीं, मृतका के मामा प्रेम सिंह ने सरकार से पीड़िता के परिवार को आर्थिक सहायता देने की भी गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि जीजा (अंजलि के पिता) की मौत के बाद अंजलि ही परिवार के लिए रोजी रोटी जुटाती थी।

लोन लेकर खरीदी थी स्कूटी
अंजलि की मां रेखा ने बताया कि बैंक फाइनेंस कराकर उन्होंने स्कूटी खरीदी थी। वह अक्सर अपनी बेटी को रात में काम पर ही रुक जाने की सलाह देती थी, लेकिन मां की देखभाल करने के लिए अंजलि हीं नहीं रुकती थी। वह अपने दोनों भाई और बहन की पढ़ाई के लिए बेहद चिंतित रहती थी।

Share:

Next Post

J&K: आतंकियों ने राजौरी में हिंदू परिवारों पर किया हमला, 4 की मौत, 7 घायल

Mon Jan 2 , 2023
श्रीनगर (Srinagar)। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी और श्रीनगर के जदीबल इलाके में रविवार देर शाम आतंकियों ने हमला (terrorists attack) किया है। आतंकवादियों ने राजौरी में हिंदू परिवारों पर फायरिंग (Firing on Hindu families) कर दी. जिसमें 4 लोगों की मौत (4 people died) हो गई. साथ ही 7 लोग घायल हो गए […]