img-fluid

NCTE के नए नियम लागू : अब फिर से 1 साल में कर सकेंगे बीएड

January 17, 2025

नई दिल्‍ली। अब बीएड कोर्स (B.Ed Course) एक साल में पूरा करने का मौका मिलेगा. अगर आप टीचिंग लाइन में जाने का मन बना रहे हैं तो यह खबर खासतौर पर आपके लिए ही है. जिस तरह से 10 साल पहले बीएड कोर्स 1 साल में किया जाता था, उसी तरह से अब फिर से किया जा सकेगा. नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने इस संबंध में अपनी मंजूरी दे दी है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी लागू की जाएंगी.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों को लागू करते हुए देश में ग्रेजुएशन लेवल पर 4 साल का कोर्स शुरू किया जा चुका है. अब कुछ नई शर्तों के साथ 10 सालों के बाद 1 साल का B.Ed (बैचलर ऑफ एजुकेशन) कोर्स भी फिर से शुरू किया जा रहा है. टीचिंग लाइन में जाने वालों के लिए यह राहत भरी खबर है. इससे उनका काफी समय बच सकेगा (BEd Course Duration). 1 साल का बीएड करने के इच्छुक युवाओं को NCTE की शर्तों को अनिवार्य रूप से मानना होगा.



4 साल के ग्रेजुएशन कोर्स या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार ही एक साल के बीएड कोर्स के पात्र माने जाएंगे (One Year BEd Course Eligibility). नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) ने गवर्निंग बॉडी की बैठक में 1 साल के बीएड समेत टीचिंग कोर्स को लेकर कई अन्य बड़े फैसले भी लिए हैं. NCTE के चेयरमैन प्रो. पंकज अरोड़ा ने बताया कि गवर्निंग बॉडी के नए रेगुलेशंस-2025 लाने को भी मंजूरी दे दी गई है. ये नए रेगुलेशंस 2014 के रेगुलेशंस की जगह लेंगे.

NCTE के चेयरमैन प्रो. पंकज अरोड़ा के मुताबिक, भारत के 64 शिक्षण संस्थानों में 4 साल का इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) चल रहा है. यहां स्टूडेंट्स अपनी पसंद के विषय में बीएड करते हैं. अब इसमें आईटीईपी योगा एजुकेशन, ITEP फिजिकल एजुकेशन, ITEP संस्कृत, ITEP परफॉर्मिंग आर्ट एजुकेशन जैसी स्पेशलाइज्ड स्ट्रीम्स जोड़ी जाएंगी. आईटीईपी 4 साल का डुअल इंटीग्रेटेड ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है. यह डिग्री बीए-बीएड, बीकॉम- बीएड और बीएससी-बीएड में दी जाती है.

Share:

बांग्लादेश ने उठाया विवादित कदम, भारत में हथियार तस्करी के दोषी को यूनुस सरकार ने किया रिहा

Fri Jan 17 , 2025
ढाका । बांग्लादेश (Bangladesh) में मोहम्मद यूनुस (Mohammed Yunus) की अगुआई वाली अंतरिम सरकार ने एक और विवादित कदम उठाया है। उसने पूर्वोत्तर भारत में उग्रवाद को बढ़ावा देने के लिए हथियार तस्करी मामले (Arms Smuggling Case) में दोषी ठहराए गए देश के पूर्व गृह राज्य मंत्री लुतफुज्जमां बाबर (Lutfuzzaman Babar) को गुरुवार को ढाका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved