खेल

ND vs ENG: बीसीसीआई का फैसला, ईशान किशन को फिर किया गया नजरअंदाज

मुंबई (Mumbai)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने शुक्रवार 12 जनवरी की रात को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 मैच की टेस्ट सीरीज (ND vs ENG) के पहले दो मुकाबलों के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit) की अगुवाई में कुल 16 खिलाड़ियों को चुना गया है। मौजूदा समय में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले ईशान किशन को चयनकर्ताओं ने एक बार फिर नजरअंदाज किया है, वहीं मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को भी इस स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। इंग्लैंड के खिलाफ कुल तीन विकेट कीपर का चयन हुआ है जिसमें ध्रूव जुरेल को पहली बार टेस्ट स्क्वॉड में जगह मिली है, वहीं अन्य दो विकेट कीपर केएल राहुल और केएस भरत होंगे।

बात ईशान किशन की करें तो साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देते हुए ब्रेक मांगा था। टीम मैनेजमेंट ने उनके इस फैसले का सम्मान किया और ब्रेक लेने की अनुमति दी, मगर जब अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 टीम में किशन को जगह नहीं मिली तो क्रिकेट के गलियारों में इस मुद्दे पर खूब चर्चा होने लगी।। उस दौरान कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थी जिसमें दावा किया गया था कि अनुशासनात्मक कारणों की वजह से उन्हें टी20 टीम में नहीं चुना गया है।



अब किशन को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी दो टेस्ट के स्क्वॉड में भी जगह नहीं मिली है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो ईशान किशन के लिए मैसेज लाउड और क्लियर है कि उन्हें टीम इंडिया में वापसी करने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा और वहां परफॉर्म करने के बाद ही उन्हें टीम इंडिया में चुना जाएगा। सीनियर चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए उन्हें नजरअंदाज कर दिया है और उनकी जगह उत्तर प्रदेश के ध्रुव जुरेल को पहली बार मौका दिया है।

वहीं मोहम्मद शमी को लेकर यह रिपोर्ट है कि चयनकर्ता उनकी वापसी को लेकर ज्यादा जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। शमी को वर्ल्ड कप 2023 के दौरान टखने में चोट लगी थी जिसके बाद वह लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं। हाल ही में हुई साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में उनका नाम था, मगर फिटनेस हासिल नहीं करने की वजह से उन्हें अपना नाम वापस लेना पड़ा।

साउथ अफ्रीका दौरे पर शमी के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल हुए प्रसिद्ध कृष्णा को भी इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि प्रसिद्ध कृष्णा को गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में कर्नाटक से खेलते हुए चोट लगी थी जिस वजह से इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें नहीं चुना गया है। रणजी मुकाबले में चोट के चलते मैदान छोड़ने से पहले कृष्णा ने 14.5 ओवर गेंदबाजी की थी।

Share:

Next Post

Jio और Airtel ने दिया तगड़ा झटका, 5G इंटरनेट के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे

Sat Jan 13 , 2024
मुंबई (Mumbai)। मोबाइल यूजर्स को बड़ा झटका लगने वाला है। ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) प्रीमियम यूजर्स के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करने वाले प्लान्स को बंद कर सकते हैं। ऐनालिस्ट्स ने कहा कि रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ये कंपनियां इस साल की दूसरी छमाही से […]