देश

NDRF की टीम ने 8 घंटे की मशक्कत के बाद 4 साल के शिवम को सकुशल बोरवेल से बाहर निकाला

नालंदा। घटना बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के गृह जिला नालंदा (Home District Nalanda) की है जहां रविवार की सुबह चार साल का शिवम 150 फीट बोरवेल में गिर गया था। सिलाव प्रखंड (Silav block) में नालंदा थाना क्षेत्र के कुल भदारी गांव में यह घटना हुई। ग्रामीणों ने अपने स्तर से रेस्क्यू शुरू किया। सिलाव के सीओ और नालंदा थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव के लिए लग गए।

घटना की सूचना फैलने के करीब एक घंटे बाद साढ़े दस बजे बोरवेल में मेडिकल सिलेंडर के पाइप से ऑक्सीजन देना शुरू किया गया। चुहन सिंह के खेत में यह बोरवेल फेल हो जाने के बाद मजदूरों ने उसे तार के पत्ते से ढंक दिया था। डोमन मांझी का चार साल का बेटा शिवम कुमार अपनी मां के पीछे-पीछे खेत की ओर आ गया था। मां को पता नहीं चला और बच्चा पत्ते के पास खेलने के चक्कर में बोरवेल में जा गिरा। उसके रोने की आवाज सुन भीड़ जुटी तो बोरवेल तक लोग पहुंचे। इसके बाद गांव वालों ने अपने स्तर से खुदाई शुरू कर दी। करीब साढ़े 10 बजे से दो जेसीबी की मदद से बगल में खुदाई कर बच्चे को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा था। पौने 11 बजे के करीब घटनास्थल पर जिला आपदा शाखा प्रभारी कृष्ण कुमार उपाध्याय भी पहुंच गए। पटना से एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया।


रविवार होने के कारण सड़कों पर राहत थी, इसलिए पटना से घटनास्थल में आपदा प्रबंधन की विशेष टीम बहुत तेजी से चली और करीब ढाई घंटे में वहां पहुंच गई। बोरवेल के आसपास गैर-विशेषज्ञता वाले लोग फिलहाल अपनी हिम्मत दिखाते हुए जान बचाने के लिए खुदाई में लगे रहे। NDRF टीम के वहां पहुंचने के बाद विशेषज्ञों की टीम भी राहत कार्य में जुट गई। करीब 8 घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। फिर लोगों ने चैन की सांस ली।

Share:

Next Post

केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ 'मौन सत्याग्रह' किया कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने

Sun Jul 23 , 2023
नई दिल्ली । कांग्रेस की दिल्ली इकाई (Congress’s Delhi Unit) ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ (Against the BJP Government at the Center) ‘मौन सत्याग्रह’ (‘Silent Satyagraha’) किया (Did) । रविवार को मणिपुर संकट और राहुल गांधी को लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य ठहराए जाने को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार […]