विदेश

लड़ाकू ड्रोन उड़ाना सीखेंगे बच्चे, स्कूलों में मिलेगी मिलिट्री ट्रेनिंग!

नई दिल्ली: रूस (Russia) के अमूर क्षेत्र के एक सांसद आर्टेम शेइकिन (MP Artem Sheikin) ने मिलिट्री ड्रोन्स (military drones) से जुड़े कोर्स का प्रस्ताव दिया है. इस कोर्स को पास भी कर दिया जाएगा और बच्चों की ड्रोन ट्रेनिंग 1 सितंबर से शुरू होने वाले नए सेशन से शुरू हो जाएगी. रूस के उपरक्षा मंत्री रुस्लान त्सालिकोव की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि 1 सितंबर से रूसी हाई स्कूल के स्टूडेंट्स ड्रोन के बारे में बेसिक बातें सिखेंगे. इसके अलावा, युद्ध के मैदान में जासूसी करना और ड्रोन उड़ाना भी बच्चों को सिखाया जाएगा.

रूस के अमूर क्षेत्र के एक सांसद आर्टेम शेइकिन ने मिलिट्री ड्रोन्स से जुड़े कोर्स का प्रस्ताव दिया है. इस कोर्स को पास भी कर दिया जाएगा और बच्चों की ड्रोन ट्रेनिंग 1 सितंबर से शुरू होने वाले नए सेशन से शुरू हो जाएगी. रूस के उपरक्षा मंत्री रुस्लान त्सालिकोव की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि 1 सितंबर से रूसी हाई स्कूल के स्टूडेंट्स ड्रोन के बारे में बेसिक बातें सिखेंगे. इसके अलावा, युद्ध के मैदान में जासूसी करना और ड्रोन उड़ाना भी बच्चों को सिखाया जाएगा.

रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि रूसी शिक्षा मंत्रालय द्वारा ड्रोन ट्रेनिंग प्रोग्राम को मंजूर कर दिया गया है. सितंबर में देशभर के एजुकेशन इंस्टीट्यूट और मिलिट्री एजुकेशन सेंटर्स में इसे लागू कर दिया जाएगा. ड्रोन ट्रेनिंग का प्रस्ताव लाने वाले सांसद आर्टेम शेइकिन का कहना है कि रूसी सेना सिर्फ क्लाशनिकोव राइफल चलाने वाली नहीं है, बल्कि इसके पास अडवांस्ड ड्रोन्स भी हैं. यूक्रेन के साथ युद्ध में रूस के ड्रोन्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इनके जरिए बड़े हमलों को अंजाम दिया गया है.

सोवियत यूनियन के दौर में स्कूली बच्चों को बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाती थी. लेकिन इसके पतन के बाद मिलिट्री ट्रेनिंग को खत्म कर दिया गया. अब एक बार फिर से बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग को लागू किया जाएगा, जिसके तहत लड़ाकू ड्रोन उड़ाने और युद्ध के तौर-तरीके सिखाए जाएंगे. मिलिट्री ट्रेनिंग 10वीं और 11वीं ग्रेड के बच्चों को दी जाएगी. मार्च में खबर आई थी कि मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग में 30 हजार यूनिवर्सिटी पहले से ही ड्रोन्स से जुड़े कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं. इसके बाद से ही चर्चा होने लगी कि स्कूली बच्चों को भी ड्रोन्स की ट्रेनिंग मिलनी चाहिए और अबह इसका रास्ता भी साफ हो गया है.

Share:

Next Post

NDRF की टीम ने 8 घंटे की मशक्कत के बाद 4 साल के शिवम को सकुशल बोरवेल से बाहर निकाला

Sun Jul 23 , 2023
नालंदा। घटना बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के गृह जिला नालंदा (Home District Nalanda) की है जहां रविवार की सुबह चार साल का शिवम 150 फीट बोरवेल में गिर गया था। सिलाव प्रखंड (Silav block) में नालंदा थाना क्षेत्र के कुल भदारी गांव में यह घटना हुई। ग्रामीणों ने अपने […]