देश मध्‍यप्रदेश

नीमच : कोर्ट ने नाबालिक से दुष्कर्म करने के आरोपी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

नीमच (Neemuch) । विशेष न्यायाधीश अजय कुमार टेलर (Special Judge Ajay Kumar Taylor) ने अनुसूचित जनजाति वर्ग (scheduled tribe category) की 14 वर्षीय नाबालिक पीड़िता (minor victim) का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार (rape) करने वाले आरोपी सोनूदास पिता कैलाशदास बैरागी 28 वर्ष, निवासी खिलचीपुरा मंदसौर को तिहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए एक लाख 63 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

ये है मामला
दिनांक 9 फरवरी 2019 को पुलिस थाना नीमच कैंट क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता के चाचा ने थाने में रिपोर्ट लिखाई कि 9 फरवरी 2019 को उसकी 14 वर्षीय भतीजी प्रातः विद्यालय जाने का कह कर घर से गई थी, किंतु शाम तक वापस नहीं आने पर उसके संबंध में विद्यालय व आस-पास एवं रिश्तेदारी में पता किया गया किंतु पता नहीं चला। इस पर से अपराध क्रमांक 78/2019 की प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की गई। विवेचना के दौरान पीड़िता को दस्तयाब किया गया।


शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर ले गया था आरोपी
पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे शादी करने का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपहरण करके ग्राम खिलचीपुरा, जिला मंदसौर ले गया था, जहां आरोपी ने उसे अपने घर में रखा तथा उसके साथ कई बार बलात्कार किया। विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर एवं पीड़िता का मेडिकल कराकर उम्र के संबंध में आवश्यक साक्ष्य एकत्रित करते हुए आवश्यक अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र विशेष न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी को सजा सुनाने के साथ ही जुर्माने की संपूर्ण राशि 1 लाख 63 हजार रुपये पीड़िता को प्रतिकर के रूप में प्रदान करने का आदेश भी दिया गया।

Share:

Next Post

Damoh: मांसाहार की दुकानों को संचालित करने का विरोध, रैकवार-मुस्लिम और खटीक समाज ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

Thu Dec 21 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । दमोह शहर (Damoh city)में संचालित मांसाहार (non-vegetarian)की दुकानों को विस्थापित करने के मुख्यमंत्री (Chief Minister)मोहन यादव के निर्देश के बाद प्रशासन (Administration)ने जैसे ही सख्ती दिखाई, मांसाहार का व्यापार करने वाले लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। गुरुवार को रैकवार समाज, खटीक समाज और मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग […]