इंदौर न्यूज़ (Indore News)

निगम की लापरवाही, किस्मत से बचे युवक

  • रफ्तार से दौड़ रही कार मिट्टी के ढेर पर चढक़र पलटी, एयर बैलून खुलने से चारों युवक बचे

इन्दौर। देर रात को एक कार एकाएक बेकाबू होते हुए मिट्टी के ढेर पर चढ़ते हुए पलट गई। एयर बैलून खुलने के चलते उसमें सवार चारों युवक सकुशल बाहर निकल आए, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। यह हादसा निगम के लापरवाहीपूर्वक पौधे लगाने के लिए खोदे गए गड्ढों के कारण हुआ है।

कनाडिय़ा क्षेत्र में टोयोटा एटिओस कार में सवार होकर चार युवक पीपल्याहाना चौराहे से बिचौली मर्दाना की तरफ जा रहे थे। कार रफ्तार में थी। नगर निगम ने प्लांटेशन के तहत यहां गड्ढे खोदे हैं, जिससे जगह-जगह मिट्टी के ढेर हो गए। कार इनमें से एक मिट्टी के ढेर पर चढ़ते हुए पलटी खा गई। कार में बैठे चारों युवकों को एयर बैलून ने सुरक्षित रखा।


युवक जैसे-तैसे बाहर निकले और फिर पलटी कार को सीधी कर चालू करने का प्रयास किया। हालांकि कार चालू नहीं हुई तो युवक दूसरे साधन से घर पहुंचे। युवकों के नाम पता नहीं चल पाए हैं। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर पता किया तो कार कनाडिय़ा रोड स्थित लक्ष्य विहार की रहने वाली किरण नामक महिला के नाम से रजिस्टर्ड है, हालांकि दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।

Share:

Next Post

शहर के नाले में शव मिला

Wed Dec 7 , 2022
इन्दौर। नाले में एक युवक की डिकंपोज्ड बॉडी मिली है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस गुमशुदा युवकों की जानकारी निकाल रही है। बेटमा पुलिस ने बताया कि धार रोड पर जाट ढाबे के पास के नाले में कुछ लोगों ने एक युवक की तैरती लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर […]