मनोरंजन

Neha Kakkar का जन्‍मदिन आज, माता-पिता नहीं चाहते थे उन्‍हें दुनिया में लाना

मुंबई। नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) बॉलीवुड की मशहूर गायिकाओं में से एक हैं। युवा पीढ़ी को उनके गाने बहुत पसंद आते हैं। आज नेहा अपना 33वां जन्मदिन (33rd birthday) मना रही हैं। नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) को ‘हिट मशीन’ कहना गलत नहीं होगा। नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ना सिर्फ अपने गानों से बल्कि अपनी मुस्कुराहट से भी सभी का दिल जीत लेती हैं। हर कोई नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की आवाज का दीवाना है और उनके गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं। इन दिनों नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) में बतौर जज नजर आ रही हैं। हालांकि बीते कुछ समय से नेहा शो में नजर नहीं आई हैं।



यह तो आप सभी ने सुना ही होगा कि नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और उनकी बहन सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) पहले जागरण में भजन गाया करती थीं। लेकिन जब नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने इंडियन आइडल के दूसरे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट भाग लिया, उसके बाद से तो उनकी किस्मत का तारा चमक गया। क्या आप जानते हैं एक समय था जब नेहा के माता-पिता उन्हें इस दुनिया में ही नहीं लाना चाहते थे। इस बात का खुलासा खुद नेहा के भाई टोनी कक्कड़ (Neha’s brother Tony Kakkar) ने किया था।
टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने कुछ समय पहले बताया था कि उनके परिवार की स्थिति ठीक नहीं थी। ऐसे में उनके माता-पिता नहीं चाहते थे कि तीसरे बच्चे का जन्म हो लेकिन आठ हफ्ते बीत जाने की वजह से उनकी मां अबॉर्शन नहीं करा पाई थीं।

Share:

Next Post

डॉक्टरों की हड़ताल का दिखा असर, सिर्फ 8 सर्जरी ही हो सकी

Sun Jun 6 , 2021
विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस के 500 से ज्यादा मरीज इंदौर।  जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का असर एमजीएम मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों में दिखाई देने लगा है। सबसे बुरा असर एमवाय अस्पताल में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों पर पड़ रहा है। यहां कल सिर्फ 8 लोगों की ही सर्जरी हो सकी, जबकि 300 […]