देश मध्‍यप्रदेश

शिवराज सिंह के बेटे के नाम पर रखा गया नेहरू पार्क का नाम! कांग्रेस हमलावर

भोपाल: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों ने चुनावी मैदान में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है. दोनों दलों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने शनिवार को आरोप लगाया है कि राज्य के मु्खिया शिवराज सिंह चौहान ने अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी में नेहरू पार्क का नाम बदलकर अपने बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान के नाम पर रख दिया है और क्षेत्र में ही स्थित एक दूसरे पार्क का नाम बदलकर अपने छोटे बेटे कुनाल के नाम पर रखा दिया है.

अजय सिंह ने बीजेपी पर स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महान हस्तियों के नाम मिटाने की साजिश का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बीजेपी देश की स्वतंत्रता में अपना योगदान देने वाले लोगों का नाम मिटा रही है. उन्होंने कहा देश में सार्वजनिक पार्क, सड़क और इमारतों का नाम उन लोगों के नाम पर रखने की परंपरा है जिन्होंने देश और समाज के कुछ योगदान और बलिदान दिया हो, लेकिन बीजेपी सभी परंपराओं को पीछे छोड़ सीएम के बच्चों के नाम पर पार्क का नाम रखने की नई परंपराओं पैदा कर रही है.


समाज के लिए बेटों ने क्या किया है शिवराज जी- अजय सिंह
अजय सिंह ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘शिवराज सिंह ये बताएं कि उनके दोनों बेटों ने समाज के लिए क्या किया है. समाज के किस काम में उनका योगदान है. वो इस बात पर अपना स्पष्टीकरण दें कि देश की आजादी में अपना योगदान देने वाले पंडित जवाहर लाल नेहरू के सामने कार्तिकेय कहां खड़े हैं?’

वहीं बीजेपी ने इस मामले पर पलटवार करते हुए कहा है कि अजय सिंह को क्या दिक्कत है. ये स्थानीय लोगों का प्यार है जो उन्होंने सीएम शिवराज सिंह के लिए व्यक्त किया है. लोग अपना प्यार दिखाने के लिए ऐसा करते हैं, इसमें अजय सिंह को क्या दिक्कत है.

Share:

Next Post

सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी का फिर धमाल, इंडोनेशिया ओपन जीतकर रचा इतिहास

Sun Jun 18 , 2023
नई दिल्ली: भारत की सुपरस्टार जोड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को रोक पाना इस समय आसान नहीं है. एक बार फिर इस सुपरस्टार जोड़ी ने साबित कर दिया है कि वो जब भी कोर्ट पर उतरेगी, इतिहास जरूर रचेगी. सात्विक और चिराग ने इंडोनेशिया ओपन चैंपियनशिप का खिताब जीतकर रविवार को इतिहास रच […]