बड़ी खबर राजनीति

नेहरू-पटेल-मौलाना भी चाहते थे देश में लागू हो UCC, तुष्टिकरण ने रोका : अमित शाह

नई दिल्ली (New Delhi)। सरदार पटेल, मौलाना आजाद, जवाहरलाल नेहरू और राजेंद्र प्रसाद ने कहा था कि देश में यूसीसी लागू (UCC implemented in the country) होना चाहिए। यह दावा है केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) का। उन्होंने अल्पसंख्यक तुष्टिकरण (Minority appeasement) का आरोप लगाया। बीते सात दशक से अधिक कालखंड में बनीं सरकारों का जिक्र कर शाह ने कहा कि अब तक वे यूसीसी इसलिए नहीं ला पाए क्योंकि वे अल्पसंख्यक वोट हासिल करने की जुगत में लगे थे। वहीं, भाजपा (BJP) की नीतियों और प्राथमिकताओं की सराहना करते हुए शाह ने कहा कि भाजपा शासित उत्तराखंड (Uttarakhand) यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।


अब भारत पाकिस्तानी हमलों का मुहंतोड़ जवाब देता है
शाह ने यूपीए सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि हम सभी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शासन देखा है। पिछले 10 वर्षों में हर दिन भारत में पाकिस्तान से कोई न कोई प्रवेश कर जाता था। पाकिस्तान से आकर वह आंतक फैलाता है। इसका कोई जवाबदेह भी नहीं होता था। फिर जनता ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में चुना। पाकिस्तान ने फिर भारत को आतंकित करने की कोशिश की लेकिन इस बार पीएम ने पुंछ और पुलवामा हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया। भारत ने 10 दिनों में सर्जिकल स्ट्राइक और हवाई हमला कर जवाबी कार्रवाई की। इससे पहले सिर्फ दो ही ऐसे देश थे, जो जवाबी कार्रवाई करते थे। अब भारत तीसरा देश बन गया है, जो मुंहतोड़ जवाब देता है।

Share:

Next Post

प्याज की कीमतों को काबू करने की कोशिश कर रही मोदी सरकार, 31 मार्च तक निर्यात पर प्रतिबंध

Wed Feb 21 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । प्याज (Onion) के निर्यात पर प्रतिबंध (export ban) पहले से घोषित समय सीमा 31 मार्च तक जारी रहेगा। सरकार (Government) प्याज की कीमतों (prices) को काबू में रखने और घरेलू उपलब्धता सुनिश्चित करने की कोशिश जारी है। मोदी सरकार ने आठ दिसंबर 2023 को 31 मार्च तक प्याज के निर्यात […]