टेक्‍नोलॉजी बड़ी खबर व्‍यापार

Report: 2027 तक 17 अरब डॉलर होगा भारत का AI बाजार, 25-35% की दर से कर रहा ग्रोथ

नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India) का कृत्रिम मेधा (एआई) बाजार (Artificial Intelligence (AI) Market) हर साल 25-35 फीसदी दर (Growing 25-35 percent rate) से बढ़ रहा है। इसके 2027 तक बढ़कर 17 अरब डॉलर (17 billion dollars) तक पहुंचने की उम्मीद है। नैसकॉम की रिपोर्ट (NASSCOM BCG Report) के अनुसार, यह वृद्धि उद्यम प्रौद्योगिकी खर्च में इजाफा, देश के बढ़ते एआई प्रतिभा आधार और एआई निवेश में बढ़ोतरी सहित कई कारकों से प्रेरित है। नैसकॉम-बीसीजी की रिपोर्ट (NASSCOM BCG Report) के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर एआई निवेश में 2019 से 24 फीसदी की वार्षिक वृद्धि देखी गई है। 2023 में 83 अरब डॉलर का निवेश हुआ, जिनमें अधिकतर डाटा एनालिटिक्स, जेनएआई में हुए।


93% निवेश डिजिटल सामग्री में
नैसकॉम की अध्यक्ष देबजानी घोष ने कहा, भारतीय प्रौद्योगिकी सेवाओं और भारत में निर्मित उत्पाद में से करीब 93 फीसदी निवेश डिजिटल सामग्री, डाटा एनालिटिक्स व आपूर्ति शृंखला पर केंद्रित है। भारतीय कंपनियां एआई को अपनाने के साथ नए उद्योग मानक स्थापित कर रही हैं।

देश में दूसरा सबसे बड़ा प्रतिभा आधार
रिपोर्ट के अनुसार, एआई में काम करने वाले 4.20 लाख कर्मचारियों के साथ भारत में दूसरा सबसे बड़ा स्थापित प्रतिभा आधार है। अन्य देशों की तुलना में तीन गुना अधिक एआई कुशल प्रतिभा के साथ भारत में कौशल पहुंच भी सबसे अधिक है। सात साल में एआई कुशल व्यक्तियों की संख्या में 14 गुना वृद्धि के साथ भारत शीर्ष-5 देशों में शामिल है।

Share:

Next Post

नेहरू-पटेल-मौलाना भी चाहते थे देश में लागू हो UCC, तुष्टिकरण ने रोका : अमित शाह

Wed Feb 21 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। सरदार पटेल, मौलाना आजाद, जवाहरलाल नेहरू और राजेंद्र प्रसाद ने कहा था कि देश में यूसीसी लागू (UCC implemented in the country) होना चाहिए। यह दावा है केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) का। उन्होंने अल्पसंख्यक तुष्टिकरण (Minority appeasement) का आरोप लगाया। बीते सात दशक से अधिक कालखंड […]