उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) बड़ी खबर

न पैसे लेते, न एक कप चाय पीते; 12 साल से फ्री में कर रहे बाबा महाकाल की सेवा

उज्जैन: विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में इन दिनों श्रावण मास की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं. श्रावण मास में लाखों श्रद्धालुओं के मंदिर में आने को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. इसके साथ ही गुरुवार से गर्भगृह के रूद्र यंत्र, चांदी द्वार, नंदी द्वार की सफाई का काम भी शुरू हो चुका है. सफाई का यह कार्य दो जुलाई दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा, जिसके कारण गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित किया गया है.

दिल्ली के रहने वाले बाबा महाकाल के एक श्रद्धालु पिछले 12 वर्षों से हर त्योहार पर महाकाल मंदिर में इस सफाई को करवाते हैं, जो कि इन दिनों उज्जैन आए हुए हैं और अपनी टीम के साथ सफाई के इस कार्य को करवा रहे हैं. प्रति वर्ष बाबा महाकाल के गर्भगृह में रूद्र यंत्र, चांदी द्वार के साथ ही बाबा महाकाल के आभूषणों की सफाई करवाने वाले व्यक्ति का नाम सुशील शर्मा है. सुशील दिल्ली के व्यापारी हैं.


सुशील ने कहा कि मेरी ऐसी कोई मनोकामना नहीं है. मैं सिर्फ बाबा महाकाल की सेवा करना चाहता हूं और उन्हीं की प्रेरणा से यह कार्य वर्षों से करता आ रहा हूं. बाबा महाकाल की मुझ पर कृपा है. जब तक हो सकेगा, मैं इस कार्य को इसी प्रकार करता रहूंगा. सुशील दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं.

उन्होंने बताया कि वह प्रति वर्ष में तीन से चार बार बाबा महाकाल के दरबार में आते हैं. उनकी टीम में करीब छह लोग हैं, जो गर्भगृह, चांदी द्वार, नंदी द्वार, रूद्र यंत्र, रजत मंडित दीवार के साथ ही बाबा महाकाल के आभूषण छत्र, मुकुट की सफाई करते हैं. श्रावण मास में क्योंकि बाबा महाकाल की सवारी निकलती है, इसीलिए हम लोग सवारी में निकलने वाली पालकी के साथ ही अन्य सामानों की भी सफाई करते हैं.

यहां ज्ञात रहे कि महाकालेश्वर मंदिर में हर कार्य के लिए टेंडर जारी किए जाते हैं. सुशील शर्मा मंदिर में गर्भगृह और आभूषणों की सफाई के लिए अपनी कंपनी महाकाल रियल स्टेट के नाम पर टेंडर भरते हैं और इसमें हर कार्य को करने की राशि निशुल्क होती है. बताया जाता है कि वर्तमान में भी श्रद्धालु सुशील शर्मा द्वारा तीन वर्षों के लिए सफाई का यह टेंडर भरा गया है और इसी के माध्यम से वे मंदिर में निशुल्क सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.

Share:

Next Post

पंजाब में खालिस्तानी नारे लिखने वाले गिरोह का भंडाफोड़, आतंकी गुरपतवंत पन्नू के कई साथी गिरफ्तार

Fri Jun 30 , 2023
पंजाब: पंजाब की मोगा पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर खालिस्तानी जिंदाबाद के नारे लिखने वाले असामाजिक तत्वों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कई सदस्यों को गिरफ्तार की है. यह गिरोह मास्टरमाइंड गुरपतवंत सिंह पन्नू की अगुवाई में शहर के पब्लिक प्लेस में खालिस्तानी जिंदाबाद का नारा लिख लोगों को भड़काने का प्रयास करता […]