देश

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसीं TMC यूथ अध्यक्ष, ED कर रही पूछताछ; ये हैं आरोप

कोलकाता: पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला में अब युवा तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष सायोनी घोष का नाम जुड़ा है. प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें शुक्रवार को तलब किया था. युवा तृणमूल के राज्य अध्यक्ष और अभिनेत्री सायोनी घोष शुक्रवार सुबह 11:21 बजे कोलकाता में ईडी के मुख्यालय सीजीओ कॉम्प्लेक्स में उपस्थित हुईं, पिछले मंगलवार को ईडी की ओर से तृणमूल युवा नेता को नोटिस भेजा गया था.

राज्य शिक्षक भर्ती मामले में युवा तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष सायोनी घोष ईडी की नजर में कैसे आईं? ईडी सूत्रों के मुताबिक, राज्य में शिक्षकों की भर्ती में केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा पकड़े गए तृणमूल कांग्रेस के निष्कासित युवा नेता कुंतल घोष से पूछताछ के बाद सायोनी घोष का नाम आया था.

ईडी सूत्रों के मुताबिक, कुंतल घोष की संपत्ति के मामले की जांच के दौरान सायनी घोष का नाम सामने आया था. केंद्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक, ईडी उसी सिलसिले में युवा तृणमूल के अध्यक्ष से पूछताछ करना चाहती है.


सायोनी घोष का कुंतल घोष के साथ सांठगांठ का आरोप

हालांकि यह पहली बार है कि सायोनी घोष को ईडी ने तलब किया है, उनका नाम पहले भी शिक्षक भर्ती मामले की जांच के दौरान सामने आ चुका है. सायनी घोष भर्ती मामले में फंसे कुंतल घोष के साथ एक ही मंच पर दिखे थे.

कुंतल घोष के साथ सायोनी की फोटो भी सामने आई (टीवी 9 हिंदी उस फोटो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है). हालांकि, जब यह विषय सामने आया तो सायोनी ने कहा था कि वे दोनों एक ही पार्टी के सदस्य हैं (वर्तमान में केवल वह सत्तारूढ़ दल के सदस्य हैं. कुंतल को तृणमूल से निष्कासित कर दिया गया है) तो आप एक स्टेज पर रह सकते हैं.

ऐसी भी अटकलें थीं कि सयोनी घोष ने तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व को पत्र लिखकर कुंतल को बाहर करने की मांग की थी. हालांकि उनके एक करीबी सूत्र का दावा है कि सायोनी ने ऐसा कोई पत्र नहीं दिया है.

शिक्षक भर्ती घोटाले में करोड़ों के घोटाले का आरोप

युवा अध्यक्ष ने भी इस पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की. ईडी सूत्रों के मुताबिक, कुंतल घोष से कनेक्शन के कारण सायोनी घोष का नाम भर्ती मामले में आया है. सुनने में आया है कि उनसे इनकम टैक्स फाइलिंग की फाइल और प्रॉपर्टी का हिसाब-किताब लाने को कहा गया है.

सभी बैंक खाते का विवरण और लेनदेन के दस्तावेज लाने को कहा गया है. बता दें युवा तृणमूल अध्यक्ष हाल ही में पंचायत चुनावों में व्यस्त हैं. इस बीच समन का जवाब देते हुए सायोनी घोष शुक्रवार को ईडी कार्यालय में उपस्थित हुई हैं.

Share:

Next Post

न पैसे लेते, न एक कप चाय पीते; 12 साल से फ्री में कर रहे बाबा महाकाल की सेवा

Fri Jun 30 , 2023
उज्जैन: विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में इन दिनों श्रावण मास की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं. श्रावण मास में लाखों श्रद्धालुओं के मंदिर में आने को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. इसके साथ ही गुरुवार से गर्भगृह के रूद्र यंत्र, चांदी द्वार, नंदी द्वार की सफाई का काम भी शुरू हो […]