बड़ी खबर व्‍यापार

नेस्ले इंडिया को तीसरी तिमाही में 668 करोड़ रुपये का मुनाफा

नई दिल्ली। दैनिक उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया लिमिटेड (Nestle India Limited) ने तीसरी तिमाही के नतीजे (third quarter results) का ऐलान कर दिया है। कंपनी का मुनाफा (profit) चालू वर्ष की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 8.25 फीसदी बढ़कर 668.34 करोड़ रुपये (8.25 percent increase to Rs 668.34 crore) पर पहुंच गया।


नेस्ले इंडिया ने बुधवार को शेयर बाजार को दी गई जानकारी कहा है कि चालू वर्ष की तीसरी तिमाही में मुनाफा 8.25 फीसदी बढ़कर 668.34 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 617.37 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान उसकी शुद्ध बिक्री 18.24 फीसदी बढ़कर 4,591 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3,882.57 करोड़ रुपये थी। 30 सितंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में उसका कुल खर्च 20.55 फीसदी बढ़कर 3,715.40 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 3,081.99 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की घरेलू बिक्री 4,361.15 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले के 3,687.37 करोड़ रुपये की तुलना में 18.27 फीसदी ज्यादा है। इस दौरान कंपनी का निर्यात 15.68 फीसदी बढ़कर 205.45 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 177.60 करोड़ रुपये रहा था।

उल्लेखनीय है कि नेस्ले इंडिया लिमिटेड, बहुराष्ट्रीय स्विस कंपनी नेस्ले की एक सहायक इकाई है। कंपनी का मुख्यालय गुड़गांव में स्थित है। कंपनी के प्रमुख उत्पादों में मैगी नूडल्स, पेय पदार्थ, चॉकलेट और कन्फेक्शनरी शामिल हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

आरबीआई के रेपो दर बढ़ाने से अगले साल छह फीसदी से नीचे होगी महंगाई दर

Thu Oct 20 , 2022
नई दिल्ली। देश में बढ़ती महंगाई पर काबू (Controlling rising inflation) पाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआईै) (Reserve Bank of India (RBI)) के नीतिगत ब्याज दर (policy interest rate) में बार-बार बढ़ोतरी का असर अगले साल दिखेगा। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की सदस्य आशिमा गोयल (Ashima Goyal) ने यह बात कही। […]