मनोरंजन

Netflix ने 2021 के लिए की 41 नए प्रोजेक्ट्स की घोषणा

मुंबई। कोरोना काल में थिएटर बंद होने के चलते सिनेमा प्रेमियों का सहारा बने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) की तरफ से बड़ी खबर सामने आई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) ने 41 नई लोकप्रिय मनोरंजक फिल्मों के डिजिटल प्रीमियर (Digital Premier) की घोषणा की है। लोकप्रिय श्रेणी में हिंदी में डब की गई ये फिल्में लॉन्च कैम्पेन के तौर पर एक साल में रिलीज होंगी। इस प्लेटफार्म ने छह प्रीमियर की तैयारी की है। जिसमें 13 फिल्में (Films),15 वेब सीरीज (Web series), चार डॉक्यूमेंट्री (Documentaries), छह स्टैंड अप कॉमेडी स्पेशल (Stand up Comedy special) और तीन रियलिटी शो (Reality Show) शामिल हैं। इसके साथ ही इंडियन प्रीडेटर सीरीज भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।



बॉलीवुड सितारे जैसे सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, जितेंद्र कुमार, अर्जुन रामपाल, कार्तिक आर्यन, धनुष, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता, अर्जुन कपूर, कपिल शर्मा, मनोज बाजपेयी, माधुरी दीक्षित, नुसरत भरुचा, कोंकणा सेन शर्मा, अदिती राव हैदरी, शेफाली, शॉह, बॉबी देओल, अर्जुन रामपाल जैसे कई बड़े सितारे अलग -अलग वेब सीरीज में नजर आएंगे।

विदित हो कि समय तक एंटरटेनमेंट के मामले में चुप्पी साधे रहे निर्माता करण जौहर ने इस साल का अपना दूसरा बड़ा एलान किया। करण जौहर (Karan Johar) की डिजिटल एंटरटेमेंट कंपनी धर्माटिक ( Dharmatic Entertainment) ने चार और नए प्रोजेक्ट की भी घोषणा की है। अनुष्का शर्मा प्रोडक्शन (Anushka Sharma Production) वेंचर Mai भी इस नए प्रोजक्ट का हिस्सा है। वहीं नीना गुप्ता और मसाबा भी ‘मसाबा मसाबा’ सीरीज के सेकेंड सीजन के साथ दोबारा दर्शकों के सामने आने की कतार में हैं।

Share:

Next Post

Corona crisis: जर्मनी में मिलेगी आठ मार्च से प्रतिबंधों में ढील

Thu Mar 4 , 2021
बर्लिन । जर्मनी में सरकार (German Government) ने आठ मार्च से उन प्रांतों में प्रतिबंंधों में ढील (Relaxed restrictions) देने की घोषणा की है जहां कोरोना वायरस (covid-19) संक्रमण के मामलों की संख्या कम है। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल (Chancellor Angela Merkel) ने प्रांतों के प्रमुखों से चर्चा करने के बाद यह जानकारी दी। […]