टेक्‍नोलॉजी

दोस्त के Password पर अब फ्री में नहीं देख पाएंगे Netflix

मुंबई ।मशहूर OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स (Netflix) का पासवर्ड (Password) शेयर कर अगर आपको या आपके दोस्तों (Friends) को भी फिल्म, वेब सीरीज (Web Series)और टीवी शो (TV Show) देखने की आदत है, तो तैयार हो जाईये ये आदत जल्द छूटनेवाली है क्यूंकि Netflix अब एक अपने बनाये हुए नये फीचर (New Feature)की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके अनुसार अब दोस्तों के साथ अपने अकाउंट (Account) का पासवर्ड शेयर करना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

Netflix का यह फीचर व्यूअर्स से यह वेरिफाई (Verify)करने के लिए कहता है कि क्या वे अकाउंट होल्डर (Account Holder) के साथ एक ही घर में रहते हैं. रॉयटर्स के मुताबिक, कुछ नेटफ्लिक्स यूजर्स (Netflix Users) को कंपनी (Company) ने यह कंफर्म करने के लिए कहा है कि वे अकाउंट होल्डर के साथ रहते हैं या नहीं. कंपनी ने यूजर्स (Users)को मैसेज (Message)और ईमेल (E-Mail)के जरिये कॉन्टैक्ट (Contact) किया है. लगातार हो रही पासवर्ड शेयरिंग  (Password Sharing) को रोकने के लिए कंपनी ने यह बड़ा फैसला लिया है.इससे कंपनी अपना नियंत्रण (Control)मजबूत करने की कोशिश कर रही है।

अब नेटफ्लिक्स पर जाएं तो ये करे
प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल व्यूअर्स  (Viewers) चाहें, तो वेरिफिकेशन (Verification) किये बिना भी नेटफ्लिक्स देखना जारी रख सकते हैं. लेकिन ऐसा मुमकिन है कि अगली बार जब वे नेटफ्लिक्स पर जाएं, तो फिर से यही मैसेज खुल जाए. ऐसे में आपको नेटफ्लिक्स पर नया अकाउंट (New Account)भी बनाना पड़ सकता है।


जाने नेटफ्लिक्स के मैसेज के बारे में
यूजर की स्क्रीन (User Screen) पर नेटफ्लिक्स पर जाते ही जो मैसेज आता है, उसमें लिखा है- अगर आप इस अकाउंट होल्डर के साथ नहीं रहते हैं, तो आपको नेटफ्लिक्स देखने के लिए अपने खाते की जरूरत है. नेटफ्लिक्स का कहना है- इस टेस्ट (Test)के जरिये यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि नेटफ्लिक्स अकाउंट का इस्तेमाल वही लोग कर रहे हैं जिन्हें इसकी परमिशन (Permission) है. नेटफ्लिक्स की टर्म्स ऑफ सर्विस (Terms Of Service)में कहा गया है कि किसी एक अकाउंट का इस्तेमाल एक ही घर में रहने वाले लोग ही कर सकते हैं. अब घर के बाहर रह रहे लोगो के लिए ये थोड़ा मुश्किल होने जा रहा है।

299 प्लान लॉन्च किया Netflix ने
हाल ही में भारतीय यूजर्स के लिए Netflix ने एक नया प्लान Mobile+ लॉन्च किया है. Netflix Mobile+ प्लान के जरिये यूजर्स एक समय में मोबाइल, टैबलेट या डेस्कटॉप/लैपटॉप में केवल एक ही स्क्रीन पर HD क्वॉलिटी (HD Quality)में कंटेंट स्ट्रीम (Content Stream)कर पाएंगे.इस प्लान के अनुसार सिर्फ 299 रुपये में एचडी क्वालिटी में पूरे महीने नेटफ्लिक्स का आनंद उठा पाएंगे. इस नये एंट्री-लेवल ऑफर (Entry Level Offer)को अभी सिर्फ टेस्टिंग बेसिस (Testing Basis)पर लाया गया है.

Share:

Next Post

देश में बढ़ रहा Corona का खतरा, 24 घंटे में आए 35,871 नए मामले, 172 की मौत

Thu Mar 18 , 2021
नई दिल्ली । देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35 हजार 871 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,14,74,605 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 172 लोगों की मौत हो गई। इसके […]